जयपुर. प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ लगातार तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी के साथ उत्तरी सर्द हवाएं चलने के साथ ही राजधानी में सर्दी जोर पकड़ रही है. गुरुवार रात को माउंट आबू में इस सीजन की सबसे सर्द रात भी दर्ज की गई है. बता दें कि माउंट आबू में गुरुवार रात का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही शेखावाटी के सीकर जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, चूरू, झुंझुनू और सिरोही के माउंट आबू में भी रात बेहद ज्यादा ठंडी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात प्रदेश के सभी शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा. राजधानी की बात करे तो जयपुर का तापमान 2 डिग्री नीचे तक आ गया. गुरुवार को यह सीजन की पहली रात रही जब प्रदेश में किसी भी शहर का तापमान रात को 15 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है.
राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम ने बताया कि शुक्रवार सुबह सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 2.9 और चूरू में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि औसत से 5 डिग्री तक कम है. साथ ही उन्होंने बताया कि ने वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अगले 48 घंटे तक राजस्थान के उत्तरी स्थानों पर यानी चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने और इसके साथ ही तापमान 5 या 6 डिग्री के आसपास की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 48 घंटों तक जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान की बात की जाए तो वहां पर भी तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. साथ ही उनका कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज सर्दी का दौर भी बना रहेगा. मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान ( डिग्री में ) चुरू 5.7, सीकर 6.0, श्रीगंगानगर 9.6, जयपुर 13.2, अजमेर 13.6, कोटा 14.3 जैसलमेर 11.2 और अलवर में 12.8 न्यूनतम रहा.