जयपुर. प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान जहां दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. वहीं, रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे है. वहीं दिन में भी अधिकतर जिलों का तापमान भी 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हिमालय की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं के चलते एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में उत्तरी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही राजस्थान के अधिकतर जिलों में इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. शेखावाटी संभाग में इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक पहुंचने की भी संभावना है.
पढ़ें- चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम
प्रदेश में उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू
- आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
- तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की होगी गिरावट
- उत्तरी राजस्थान के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना
- शेखावटी संभाग के जिलों में 4 डिग्री के नीचे दर्ज होने की संभावना
- 25-26 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
- सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना
- प्रदेश में आज दिन भर का तापमान इस तरह रहा
- अजमेर 22 डिग्री,वनस्थली 23.2 डिग्री,अलवर 19.8 डिग्री
- जयपुर 22.2 डिग्री,पिलानी 19.7 डिग्री,सीकर 18.5 डिग्री
- कोटा 22 डिग्री,स.माधोपुर 21.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 23.6 डिग्री
- डबोक 22.6 डिग्री, बाड़मेर