ETV Bharat / city

राजस्थान में सत्ता और संगठन के बीच क्या वाकई 'ऑल इज वेल'? या फिर ये तूफान के पहले की आहट... - Jaipur News

राजस्थान में सत्ता संघर्ष का शीत युद्ध भले ही थमता नजर आ रहा हो, लेकिन गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) और सचिन पायलट गुट (Sachin Pilot) के बीच छिड़ी रार के साथ ही अब बसपा (BSP) और निर्दलीय विधायकों की एकजुटता बड़ा संकेत दे रही है. जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है.

निर्दलीय,  Rajasthan Congress,  Sachin Pilot,  Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot,  BSP,  Rajasthan News,  राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  सचिन पायलट,  राजस्थान कांग्रेस,  Rajasthan News,  Jaipur News,  Congress News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से गहलोत सरकार और पायलट गुट, बसपा और निर्दलीय विधायकों के बीच चल रहे शीत युद्ध पर हाल-फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है. इस बीच, राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रभारी अजय माकन ने दिल्ली दरबार से नाखुश होकर लौटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद भी बताया है. लेकिन सियासत के जानकार बता रहे हैं कि पायलट कैंप और राजस्थान कांग्रेस के साथ ही बसपा से कांग्रेस में आये और पिछले साल गहलोत सरकार ((Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) को जीवनदान देने वाले निर्दलीय विधायकों के गुट में छाई ये शांति तूफान के पहले की स्थिति की आहट दे रही है.

पढ़ें:राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

दरअसल, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा का हाल ही दिया गया बयान अंदरखाने की सियासत में चल रहे अंतर्द्वंद के संकेत दे रहा है. गुढ़ा ने कहा था कि अगर बसपा से कांग्रेस में आए छह और 10 निर्दलीय विधायकों ने पिछले साल गहलोत सरकार पर छाए राजनीतिक संकट के समय सरकार का साथ नहीं दिया होता तो आज सरकार की पहली पुण्यतिथि मन रही होती. ऐसे में साफ है अब निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एकजुट होकर रणनीति बनाने में जुटे हैं.

अगर कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो जाता है और पायलट कैंप के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल जाती है तो निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की हैसियत सरकार में कम हो जाएगी. ऐसे में सभी निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एक साथ बैठकर रणनीति बना रहे हैं. खास बात यह है कि इस गुट में वे तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं जो कहा जा रहा है कि पायलट कैंप के साथ है, क्योंकि इन पर पिछले साल गहलोत सरकार पर छाए अस्तित्व के संकट के समय मुकदमे भी दर्ज हुए थे.

पढ़ें:माकन के बयान से पायलट कैंप में नई ऊर्जा, नेताओं को आस जल्द हो जाएगा कैबिनेट विस्तार

ऐसे में अब अजय माकन के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में भले ही शांति हो गई हो, लेकिन गहलोत गुट के वे विधायक जो हाल ही में बेहद आक्रामक ढंग से पायलट कैंप पर शब्द बाण छोड़ते नजर आए वे या तो निर्दलीय हैं या फिर दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आए हैं उनको लेकर स्थिति बेहद ही पेजीदगी भरी हो गई है. आपको बता दें कि पायलट कैंप के विधायकों के खिलाफ लगातार बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीय विधायक बयानबाजी कर रहे हैं और अब इन 19 विधायकों की होने वाली बैठक अपने आप में राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल की ओर इशारा कर रही है.

निर्दलीय,  Rajasthan Congress,  Sachin Pilot,  Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot,  BSP,  Rajasthan News,  राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  सचिन पायलट,  राजस्थान कांग्रेस,  Rajasthan News,  Jaipur News,  Congress News
अजय माकन

सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार : अजय माकन

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा था कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के स्टार हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं की उनसे (पायलट से) बातचीत चल रही है. माकन ने राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद बताया. कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि पायलट के साथ वो और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में बीते कई दिनों से गहलोत सरकार और पायलट गुट, बसपा और निर्दलीय विधायकों के बीच चल रहे शीत युद्ध पर हाल-फिलहाल विराम लगता नजर आ रहा है. इस बीच, राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रभारी अजय माकन ने दिल्ली दरबार से नाखुश होकर लौटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद भी बताया है. लेकिन सियासत के जानकार बता रहे हैं कि पायलट कैंप और राजस्थान कांग्रेस के साथ ही बसपा से कांग्रेस में आये और पिछले साल गहलोत सरकार ((Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) को जीवनदान देने वाले निर्दलीय विधायकों के गुट में छाई ये शांति तूफान के पहले की स्थिति की आहट दे रही है.

पढ़ें:राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

दरअसल, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा का हाल ही दिया गया बयान अंदरखाने की सियासत में चल रहे अंतर्द्वंद के संकेत दे रहा है. गुढ़ा ने कहा था कि अगर बसपा से कांग्रेस में आए छह और 10 निर्दलीय विधायकों ने पिछले साल गहलोत सरकार पर छाए राजनीतिक संकट के समय सरकार का साथ नहीं दिया होता तो आज सरकार की पहली पुण्यतिथि मन रही होती. ऐसे में साफ है अब निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एकजुट होकर रणनीति बनाने में जुटे हैं.

अगर कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो जाता है और पायलट कैंप के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल जाती है तो निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की हैसियत सरकार में कम हो जाएगी. ऐसे में सभी निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक एक साथ बैठकर रणनीति बना रहे हैं. खास बात यह है कि इस गुट में वे तीन निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं जो कहा जा रहा है कि पायलट कैंप के साथ है, क्योंकि इन पर पिछले साल गहलोत सरकार पर छाए अस्तित्व के संकट के समय मुकदमे भी दर्ज हुए थे.

पढ़ें:माकन के बयान से पायलट कैंप में नई ऊर्जा, नेताओं को आस जल्द हो जाएगा कैबिनेट विस्तार

ऐसे में अब अजय माकन के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में भले ही शांति हो गई हो, लेकिन गहलोत गुट के वे विधायक जो हाल ही में बेहद आक्रामक ढंग से पायलट कैंप पर शब्द बाण छोड़ते नजर आए वे या तो निर्दलीय हैं या फिर दूसरी पार्टी से कांग्रेस में आए हैं उनको लेकर स्थिति बेहद ही पेजीदगी भरी हो गई है. आपको बता दें कि पायलट कैंप के विधायकों के खिलाफ लगातार बसपा से कांग्रेस में आए विधायक और निर्दलीय विधायक बयानबाजी कर रहे हैं और अब इन 19 विधायकों की होने वाली बैठक अपने आप में राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल की ओर इशारा कर रही है.

निर्दलीय,  Rajasthan Congress,  Sachin Pilot,  Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot,  BSP,  Rajasthan News,  राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  सचिन पायलट,  राजस्थान कांग्रेस,  Rajasthan News,  Jaipur News,  Congress News
अजय माकन

सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार : अजय माकन

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा था कि सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के स्टार हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं की उनसे (पायलट से) बातचीत चल रही है. माकन ने राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरों को बेबुनियाद बताया. कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि पायलट के साथ वो और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.