जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी संकट का अब पटाक्षेप हो गया है और पायलट की 'घर वापसी' हो गई है. वहीं, जैसलमेर के लिए रवाना होने के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के द्वारा जो षड्यंत्र किया गया, उसमें बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ख्याल से देश के अंदर राजस्थान की जनता ने एकजुटता दिखाई है. यह प्रदेशवासियों की जीत हुई है.
पढ़ें- विधायकों के फोन टेप की अफवाह का मामला: DGP ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जो पत्र लिखा था, मीडिया ने उसको अच्छी तरह जगह नहीं दी. वहीं, अखबारों ने जो मेरी फोटो दी है, वह ऐतिहासिक है. मैं भावुक हो गया हूं और जाने क्या-क्या लिखा है. इसमें मीडिया का चरित्र भी सामने आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इतने प्यार से 200 विधायकों को पत्र लिखा. जिसमें मैंने कहा कि वह अपनी आत्मा से और अपने परिवार से और अपने मतदाताओं से पूछें, क्या वह सही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो मैं इंफॉर्मेशन देना चाहता था, मीडिया ने वो इंफॉर्मेशन नहीं दी.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए तीन प्लेन बुक किए थे, लेकिन एक ही प्लेन गुजरात जा सका. वहीं, अचानक से मीटिंग भी कैंसिल कर दी गई है और जो हमारे साथियों ने इनकी दुर्गति की है, वो भाजपा याद रखेगी.
पढ़ें- विधायकों को किया जा रहा परेशान, विस सत्र के बाद पूरे रिकॉर्ड और फैक्ट के साथ करूंगा बात: पूनिया
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर इनका मुकाबला करेंगे. यह समय देश में डेमोक्रेसी को बचाने का है. उसमें हम सबकी भागीदारी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने इनकम टैक्स, सीबीआई के छापों को लेकर भी कहा कि इन एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सोचती है कि जनता क्या कहेगी, लेकिन केंद्र सरकार उसकी चिंता नहीं करती है. वह धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विधायकों से बातचीत होती रहती है. राजनीति में समय-समय पर हम लोग बात करते हैं, कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. पार्टी एकजुट है और 5 साल तक सरकार चलेगी.
पढ़ें- सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में पंचायती राज विभाग में हुए 33 विकास अधिकारियों के तबादले
वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी को सबक सिखाने के लिए 2023 के चुनाव में जनता ने तय कर लिया है. एक बार फिर 2023 में कांग्रेस की सरकार ही राजस्थान में बनेगी. साथ ही पार्टी के पास पहले भी बहुमत था आज भी बहुमत है और आगे भी रहेगा.