जयपुर: फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में सीएम गहलोत (CM Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) की आज दिल्ली पुलिस के समक्ष पेशी है. ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहने वाले लोकेश ने ऐन पेशी से पहले ट्वीट किया है.
लोकेश शर्मा कल यानी शुक्रवार को को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. आज सुबह क्राइम ब्रांच के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हो रहे हैं . मामला दर्ज होने के बाद पहली बार लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं .
दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर दर्ज कराया गया मामले में लोकेश शर्मा ने हाईकोर्ट में भी चुनौती दे रखी है. हाई कोर्ट ने 13 जनवरी तक गिरफ्तारी पर लगाई हुई है रोक.
हम आपको बता दें कि पिछले साल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी से सियासी बवाल आया था और इस बीच मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कुछ ऑडियो वायरल किए थे, जिसमें मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के विधायकों की बातचीत में सरकार गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त का दावा किया गया था. इस ऑडियो में यह कहा गया था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरे मामले में जुड़े हुए हैं और वह प्रदेश की गहलोत सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं.
शेखावत का नाम आने के बाद उन्होंने इस तरह की किसी भी षड्यंत्र में शामिल होने की बात से इनकार किया था और उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष शिकायत दी थी. उस शिकायत के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लोकेश शर्मा दिल्ली नहीं गए थे.