जयपुर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में गुजरी पहली तिमाही किस्त अब तक कि सबसे निचले स्तर पर आ गई है. जीडीपी के निचले स्तर पर जाने के बाद राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के पहली तिमाही जीडीपी में भारी 23.9 फीसदी की गिरावट आई है, जो रिकॉर्ड स्तर पर सबसे बड़ी गिरावट है.
यह भी पढ़ें- JEE-NEET परीक्षा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, जयपुर में मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट, LOCKDOWN भी नहीं होगा लागू
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लंबे समय से डूब रही है, लेकिन एनडीए सरकार स्थिति में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. सभी सुझावों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है. सरकार की अक्षमता के चलते लोगों को पीड़ित होना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू सबसे शख्त लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था पर सबसे बुरा असर डाला है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर नकारात्मक रही है.
-
India's Q1 GDP hs contracted by a massive 23.9%, wch is the worst contraction on record. Country’s economy is sinking since long but NDA Govt hs not taken any steps to improve situation. All suggestions, warnings ignored completely. People r suffering due to Govt’s inefficiency.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India's Q1 GDP hs contracted by a massive 23.9%, wch is the worst contraction on record. Country’s economy is sinking since long but NDA Govt hs not taken any steps to improve situation. All suggestions, warnings ignored completely. People r suffering due to Govt’s inefficiency.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2020India's Q1 GDP hs contracted by a massive 23.9%, wch is the worst contraction on record. Country’s economy is sinking since long but NDA Govt hs not taken any steps to improve situation. All suggestions, warnings ignored completely. People r suffering due to Govt’s inefficiency.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2020
इस दौरान जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछली तिमाही में भी जीडीपी में 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. पिछले साल के समान तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, लेकिन 24 साल बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में जानकर यह मानते हैं कि अगर अगली तिमाही में वृद्धि नकारात्मक रही तो देश मंदी की चपेट में आ सकता है. देश की गिरती जीडीपी को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमाल बोला है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अभी हाल ही में एक वीडियो जारी कर देश की आर्थिक हालातों लर चिंता जताई है और कहा है कि नोटबन्दी, गलत जीएसटी और जल्द बाजी में लगाया गया लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.