ETV Bharat / city

मुख्यमंत्रियों के नाम गहलोत का खत, 'राजस्थान के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान, उनका खर्च वहन करेगी सरकार' - chief ministers of various states

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर देश और प्रदेश की सरकार चिंतित हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने भी लॉक डाउन में प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की.

jaipur news  cm gehlot wrote a letter  chief ministers of various states  gehlot wrote letter to the chief ministers
गहलोत ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का नाम लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:08 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और प्रवासी राजस्थानियों के हित में एक आग्रह भी किया. गहलोत ने आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी राजस्थानियों की पहचान कर लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए.

गहलोत ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का नाम लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर होने वाले खर्च को भी वहन करने को तैयार है. गहलोत ने कहा कि संकट काल में विभिन्न प्रदेशों में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के निवासियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित राज्यों से समन्वय के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. ये अधिकारी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से निरंतर संपर्क में रहकर प्रवासियों को होने वाली समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत

बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा. लॉक डाउन में लोगों को बाहर निकलने के लिए भी मना किया हुआ है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. लेकिन इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग अपने-अपने राज्यों में पलायन कर रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन प्रदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को 14 अप्रैल तक लागू #लॉकडाउन के दौरान ...
    1/https://t.co/yjjRHMLCZ6#LockDown #Rajasthan pic.twitter.com/3JxWKzF9v3

    — CMO Rajasthan (@RajCMO) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः COVID- 19: घर-घर होगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, कर्फ्यू वाले इलाकों में किराना और डेयरी बूथ खोलने की अनुमति

लॉक डाउन में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए भी अपने-अपने गांव में लौट रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राजस्थानियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजस्थान में रहने वाले प्रवासी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और प्रवासी राजस्थानियों के हित में एक आग्रह भी किया. गहलोत ने आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी राजस्थानियों की पहचान कर लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए.

गहलोत ने विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का नाम लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर होने वाले खर्च को भी वहन करने को तैयार है. गहलोत ने कहा कि संकट काल में विभिन्न प्रदेशों में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के निवासियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित राज्यों से समन्वय के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. ये अधिकारी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से निरंतर संपर्क में रहकर प्रवासियों को होने वाली समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत

बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा. लॉक डाउन में लोगों को बाहर निकलने के लिए भी मना किया हुआ है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. लेकिन इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग अपने-अपने राज्यों में पलायन कर रहे हैं.

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन प्रदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को 14 अप्रैल तक लागू #लॉकडाउन के दौरान ...
    1/https://t.co/yjjRHMLCZ6#LockDown #Rajasthan pic.twitter.com/3JxWKzF9v3

    — CMO Rajasthan (@RajCMO) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः COVID- 19: घर-घर होगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, कर्फ्यू वाले इलाकों में किराना और डेयरी बूथ खोलने की अनुमति

लॉक डाउन में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए भी अपने-अपने गांव में लौट रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राजस्थानियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजस्थान में रहने वाले प्रवासी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.