जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और प्रवासी राजस्थानियों के हित में एक आग्रह भी किया. गहलोत ने आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी राजस्थानियों की पहचान कर लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर होने वाले खर्च को भी वहन करने को तैयार है. गहलोत ने कहा कि संकट काल में विभिन्न प्रदेशों में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के निवासियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित राज्यों से समन्वय के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. ये अधिकारी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से निरंतर संपर्क में रहकर प्रवासियों को होने वाली समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ेंः गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत
बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है. यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा. लॉक डाउन में लोगों को बाहर निकलने के लिए भी मना किया हुआ है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. लेकिन इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग अपने-अपने राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
-
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन प्रदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को 14 अप्रैल तक लागू #लॉकडाउन के दौरान ...
— CMO Rajasthan (@RajCMO) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/https://t.co/yjjRHMLCZ6#LockDown #Rajasthan pic.twitter.com/3JxWKzF9v3
">मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन प्रदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को 14 अप्रैल तक लागू #लॉकडाउन के दौरान ...
— CMO Rajasthan (@RajCMO) March 29, 2020
1/https://t.co/yjjRHMLCZ6#LockDown #Rajasthan pic.twitter.com/3JxWKzF9v3मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन प्रदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को 14 अप्रैल तक लागू #लॉकडाउन के दौरान ...
— CMO Rajasthan (@RajCMO) March 29, 2020
1/https://t.co/yjjRHMLCZ6#LockDown #Rajasthan pic.twitter.com/3JxWKzF9v3
यह भी पढ़ेंः COVID- 19: घर-घर होगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, कर्फ्यू वाले इलाकों में किराना और डेयरी बूथ खोलने की अनुमति
लॉक डाउन में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए भी अपने-अपने गांव में लौट रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर राजस्थानियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजस्थान में रहने वाले प्रवासी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं.