ETV Bharat / city

Tourism Department Review Meeting: सीएम ने ली बैठक, पर्यटन की ब्राण्डिंग पर फोकस करने की दी सलाह - tourism department review meeting

सीएम गहलोत ने शनिवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक (CM Gehlot took review meeting) ली. इस दौरान उन्होंने पर्यटन उद्योग और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए.

1000 crore will spent on tourism
पर्यटन विभाग की समीक्षा
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:58 AM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक (CM Gehlot took review meeting) ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पर्यटन विकास के विषय में बात की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के पर्यटन की पहचान को बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जाए, जिसमें प्रदेश के पर्यटन की राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्राण्डिंग कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को उद्योग को दर्जा दिया गया है.

पर्यटन विकास पर 1000 करोड़ होंगे खर्च: गहलोत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग और मजबूत हो. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आएं, जिससे रोजगार के अधिकाधिक अवसर भी पैदा हो सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन के विकास पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जा (1000 crore will spent on Rajasthan tourism) रहे हैं ताकि पर्यटकों को सुविधा मिले और स्थलों की हालत और ठीक हो सके.

पढ़ें. विश्व पर्यटन दिवस : मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थानी परंपरा देश में सबसे बेहतर..हमें पर्यटन में आना है नंबर 1

स्पेशल टूरिज्म जोन और ‘वे साइड जोन‘ के लिए बनाएं योजना. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘स्पेशल टूरिज्म जोन‘ बनाने के लिए योजना बनाई जाए, ताकि वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित हो सकें. ऐसे स्थानों पर पर्यटन विशेषज्ञों की ओर से निरीक्षण कराया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसा स्वागत सत्कार किसी और राज्य में नहीं होता है. इसे बनाए रखने के लिए नए विचारों के साथ योजना बनाएं.

विभिन्न विषयों पर सेमिनार, फेस्टिवलों का आयोजन किया जाए. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि राजस्थान की एक ब्रांड के रूप में पहचान बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक ब्राण्डिंग कराई जाए जिससे पर्यटन को न केवल नई पहचान मिलेगी, बल्कि उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. बैठक में पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन फिर से प्रारंभ करने पर भी चर्चा हुई.

जुलाई में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट. प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री ए. राठौड़ ने बताया कि 22 से 24 जुलाई तक जयपुर में राजस्थान डेमोस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा . इसमें देशभर से टूर ट्रेवल ऑपरेर्ट्स, फिल्म निर्माता-निर्देशक, कलाकार सहित पर्यटन से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. प्रदेश में 10 नए प्रमुख फेस्टिवलों को शामिल किया जा रहा हैं. इनमें इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल, इंटरनेशनल हॉट एयर फेस्टिवल पुष्कर-आमेर, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर, सांभर फेस्टिवल, फेस्टिवल एट बूंदी स्टेपवैल्स, इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल, कोटा रिवर क्रूज फेस्टिवल, जहान-ए-खुसरो, इंटरनेशनल फोटोग्राफी फेस्टिवल, फेस्टिवल्स फॉर डेस्टिनेशन डवलमेंट प्रमुख है.

जयपुर. सीएम गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक (CM Gehlot took review meeting) ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पर्यटन विकास के विषय में बात की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के पर्यटन की पहचान को बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जाए, जिसमें प्रदेश के पर्यटन की राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्राण्डिंग कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसी उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में पर्यटन को उद्योग को दर्जा दिया गया है.

पर्यटन विकास पर 1000 करोड़ होंगे खर्च: गहलोत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग और मजबूत हो. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजस्थान आएं, जिससे रोजगार के अधिकाधिक अवसर भी पैदा हो सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन के विकास पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जा (1000 crore will spent on Rajasthan tourism) रहे हैं ताकि पर्यटकों को सुविधा मिले और स्थलों की हालत और ठीक हो सके.

पढ़ें. विश्व पर्यटन दिवस : मुख्यमंत्री ने कहा- राजस्थानी परंपरा देश में सबसे बेहतर..हमें पर्यटन में आना है नंबर 1

स्पेशल टूरिज्म जोन और ‘वे साइड जोन‘ के लिए बनाएं योजना. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘स्पेशल टूरिज्म जोन‘ बनाने के लिए योजना बनाई जाए, ताकि वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित हो सकें. ऐसे स्थानों पर पर्यटन विशेषज्ञों की ओर से निरीक्षण कराया जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसा स्वागत सत्कार किसी और राज्य में नहीं होता है. इसे बनाए रखने के लिए नए विचारों के साथ योजना बनाएं.

विभिन्न विषयों पर सेमिनार, फेस्टिवलों का आयोजन किया जाए. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि राजस्थान की एक ब्रांड के रूप में पहचान बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक ब्राण्डिंग कराई जाए जिससे पर्यटन को न केवल नई पहचान मिलेगी, बल्कि उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. बैठक में पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन फिर से प्रारंभ करने पर भी चर्चा हुई.

जुलाई में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट. प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री ए. राठौड़ ने बताया कि 22 से 24 जुलाई तक जयपुर में राजस्थान डेमोस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा . इसमें देशभर से टूर ट्रेवल ऑपरेर्ट्स, फिल्म निर्माता-निर्देशक, कलाकार सहित पर्यटन से जुड़े प्रमुख लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है. प्रदेश में 10 नए प्रमुख फेस्टिवलों को शामिल किया जा रहा हैं. इनमें इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल, इंटरनेशनल हॉट एयर फेस्टिवल पुष्कर-आमेर, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर, सांभर फेस्टिवल, फेस्टिवल एट बूंदी स्टेपवैल्स, इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल, कोटा रिवर क्रूज फेस्टिवल, जहान-ए-खुसरो, इंटरनेशनल फोटोग्राफी फेस्टिवल, फेस्टिवल्स फॉर डेस्टिनेशन डवलमेंट प्रमुख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.