जयपुर. दिल्ली की जनता ने भाजपा को अच्छा सबक सिखाया है और वह लंबे समय तक इसे याद रखेंगे. यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. मुख्यमंत्री मंगलवार को पीसीसी में पूर्व मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास को श्रद्धांजलि देने आए थे.
जयनारायण व्यास को श्रद्धांजलि देने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जय नारायण व्यास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भी. उन्हें शेर-ए-राजस्थान के नाम से जाना जाता है.
उनको श्रद्धांजलि देना गर्व की बात है उनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद किया जाता है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को याद करना अच्छी परंपरा है, इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है. सीएम गहलोत ने कहा कि वह जमाना और था यह जमाना कुछ और है. उन्होंने कहा कि इस जमाने में संविधान पर चोट की जा रही है, उसे बचाने की आवश्यकता है.
पढ़ें- विधायक महिया ने परिवहन मंत्री से की इस्तीफे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और CM जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि आप लोगों को पता है कि किस तरह के अल्फाज उपयोग में लिए जा रहे हैं. दिल्ली चुनाव इसका नमूना है. पूरी दुनिया और पूरे देश ने देखा कि कोई गद्दारों को गोली मार रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे है ये ऐसे नहीं मानेंगे गोली से मानेंगे. सत्ता पक्ष के लोग ही गृह युद्ध पैदा करना चाह रहे है. यह पहली बार सुना है हमने लेकिन दिल्ली की जनता ने बीजेपी को जो सबक सिखाया है, वह लंबे समय तक याद रहेगा.