ETV Bharat / city

जगन्नाथ पहाड़िया का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है: CM गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके निधन पर शोक जताया है.

जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, Chief Minister Ashok Gehlot
जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर सीएम गहलोत का बयान
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:53 AM IST

Updated : May 20, 2021, 10:00 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा और बिहार के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है. इसके साथ प्रदेश में गुरुवार पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन की खबर बेहद दुखद है. पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है. पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की सेवा की. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. उनका सदैव मेरे प्रति स्नेह बना रहा. उनका सरल व्यक्तित्व और सहज व्यवहार मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्पद रहा है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है. गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान के पूर्व CM और बिहार-हरियाणा के पूर्व राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, आज एक दिन का राजकीय शोक

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के कई सदस्य जगन्नाथ पहाड़िया के देश-प्रदेश में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालेंगे. उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर मंत्रिपरिषद की बैठक विसर्जित कर दी जाएगी. हालांकि, शोकाभिव्यक्ति के अलावा मंत्रिपरिषद में कोई और दूसरे अन्य कामकाज नहीं होंगे. साथ ही स्व. पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई यानि गुरुवार को अवकाश रहेगा.

जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, Chief Minister Ashok Gehlot
पहाड़िया का ट्वीट

स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन की चर्चा

विश्वस्त सूत्रों की माने तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता जगन्नाथ पहाड़िया के निधन के बाद उनकी स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन को लेकर भी कांग्रेस में चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा कर सकते हैं.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा और बिहार के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है. इसके साथ प्रदेश में गुरुवार पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन की खबर बेहद दुखद है. पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है. पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की सेवा की. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे. उनका सदैव मेरे प्रति स्नेह बना रहा. उनका सरल व्यक्तित्व और सहज व्यवहार मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्पद रहा है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है. गहलोत ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान के पूर्व CM और बिहार-हरियाणा के पूर्व राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, आज एक दिन का राजकीय शोक

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 12 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रिमंडल के कई सदस्य जगन्नाथ पहाड़िया के देश-प्रदेश में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालेंगे. उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर मंत्रिपरिषद की बैठक विसर्जित कर दी जाएगी. हालांकि, शोकाभिव्यक्ति के अलावा मंत्रिपरिषद में कोई और दूसरे अन्य कामकाज नहीं होंगे. साथ ही स्व. पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई यानि गुरुवार को अवकाश रहेगा.

जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, Chief Minister Ashok Gehlot
पहाड़िया का ट्वीट

स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन की चर्चा

विश्वस्त सूत्रों की माने तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता जगन्नाथ पहाड़िया के निधन के बाद उनकी स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन को लेकर भी कांग्रेस में चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी स्माधि स्थल के लिए जमीन आवंटन को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा कर सकते हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.