ETV Bharat / city

चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार बता रहे हैं, फिलहाल मास्क ही कोरोना की वैक्सीन: सीएम गहलोत - सीएम अशोक गहलोत की कोरोना को लेकर बैठक

सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इससे बचाव के लिए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि फिलहाल मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है. साथ ही उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.

jaipur news, corona vaccine, rajasthan CM Gehlot
सीएम गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक की
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:26 AM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इससे बचाव के लिए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि फिलहाल मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है. राज्य सरकार इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क वितरण का काम भी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण का खतरा घटने तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन चलता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी को शुरू से ही गंभीरता से लिया गया, जिसका नतीजा यह है कि हम इसके संक्रमण को नियंत्रित कर पाए हैं. अनुभव भी यह बताता है कि जिन देशों, राज्यों या लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, वहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े. उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों में इसके प्रति लापरवाही बरतने के कारण सर्दी का मौसम आते ही वहां कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. हमारे यहां भी आगामी महीनों के दौरान सर्दियों में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 1852 नए मामले आए सामने, 12 मौत...कुल आंकड़ा 1,84,422

बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आगामी दिनों में स्कूल खोलने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस सम्बन्ध में विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया जाए. देश के दूसरे राज्यों की स्थिति, केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लिया जाए. उन्होंने स्कूल खोलने की स्थिति में अधिकारियों को जरूरी प्रोटोकॉल तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि राजस्थान में कोरोना के कुशल प्रबंधन के कारण अक्टूबर माह में प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 106 प्रतिशत से अधिक हो गई है. वहीं मृत्युदर घटकर 0.69 प्रतिशत पर आ गई है. उन्होंने बताया कि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर राजस्थान में मृत्युदर मात्र 23 है, जबकि पूरे देश की औसत मृत्युदर 87 है. निदेशक स्थानीय निकाय दीपक नन्दी ने प्रदेशभर में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को तुरन्त टोकने और मास्क पहनने के लिए मजबूर करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने से कोरोना से बचाव के साथ-साथ टीबी, अस्थमा एवं एलर्जी सहित अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में कमी आई है. सभी लोगों के नियमित रूप से मास्क पहनने से वर्ष 2025 तक राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पी.आर. गुप्ता ने कहा कि कोरोना की किसी भी वैक्सीन से संक्रमण का बचाव 50-60 प्रतिशत होगा, जबकि मास्क की संक्रमण रोकने की क्षमता 95 प्रतिशत तक है. ऐसे में लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अशोक अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र 31 अक्टूबर से, पंजाब के तर्ज पर राजस्थान सरकार भी केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लाएगी विधयेक

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक अपराध एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख सचिव शिक्षा अपर्णा अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर. सीएम गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इससे बचाव के लिए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि फिलहाल मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है. राज्य सरकार इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क वितरण का काम भी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण का खतरा घटने तक कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन चलता रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी को शुरू से ही गंभीरता से लिया गया, जिसका नतीजा यह है कि हम इसके संक्रमण को नियंत्रित कर पाए हैं. अनुभव भी यह बताता है कि जिन देशों, राज्यों या लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, वहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े. उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों में इसके प्रति लापरवाही बरतने के कारण सर्दी का मौसम आते ही वहां कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. हमारे यहां भी आगामी महीनों के दौरान सर्दियों में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 1852 नए मामले आए सामने, 12 मौत...कुल आंकड़ा 1,84,422

बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आगामी दिनों में स्कूल खोलने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस सम्बन्ध में विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया जाए. देश के दूसरे राज्यों की स्थिति, केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लिया जाए. उन्होंने स्कूल खोलने की स्थिति में अधिकारियों को जरूरी प्रोटोकॉल तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि राजस्थान में कोरोना के कुशल प्रबंधन के कारण अक्टूबर माह में प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 106 प्रतिशत से अधिक हो गई है. वहीं मृत्युदर घटकर 0.69 प्रतिशत पर आ गई है. उन्होंने बताया कि प्रति 10 लाख जनसंख्या पर राजस्थान में मृत्युदर मात्र 23 है, जबकि पूरे देश की औसत मृत्युदर 87 है. निदेशक स्थानीय निकाय दीपक नन्दी ने प्रदेशभर में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को तुरन्त टोकने और मास्क पहनने के लिए मजबूर करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने से कोरोना से बचाव के साथ-साथ टीबी, अस्थमा एवं एलर्जी सहित अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या में कमी आई है. सभी लोगों के नियमित रूप से मास्क पहनने से वर्ष 2025 तक राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पी.आर. गुप्ता ने कहा कि कोरोना की किसी भी वैक्सीन से संक्रमण का बचाव 50-60 प्रतिशत होगा, जबकि मास्क की संक्रमण रोकने की क्षमता 95 प्रतिशत तक है. ऐसे में लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना चाहिए. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अशोक अग्रवाल ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र 31 अक्टूबर से, पंजाब के तर्ज पर राजस्थान सरकार भी केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लाएगी विधयेक

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक अपराध एमएल लाठर, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार, प्रमुख सचिव शिक्षा अपर्णा अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.