जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिड्डी प्रकोप पर कहा, कि अभी तक टिड्डी का प्रकोप है. 24 फरवरी को टिड्डी प्रभावित सभी राज्यों के मुख्य सचिव की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है. हालांकि टिड्डी नियंत्रण केंद्र सरकार का विषय है और अब भी टिड्डी प्रकोप का खतरा बरकरार है.
टिड्डी प्रकोप के समय, केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में कहा कि राजस्थान, गुजरात सरकार ने शानदार सहयोग किया. इसमें आपको क्या दिक्कत हो सकती है. राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए तत्काल टिड्डी राहत के लिए रिलीज किए हैं. हम लगातार पैसा रिलीज कर रहे हैं.
पढ़ेंः 16 सीसी और 17 CC का नोटिस के सवाल पर बोले धारीवाल- इसी के तहत होगी कार्रवाई, फांसी नहीं लगेगी
टिड्डी नियंत्रण में पैसे की कोई कमी नहीं है. किसानों को क्रॉप इंश्योरेंस मिल जाए, इसके लिए बीमा कंपनियों को 500 करोड़ रुपए जमा करवा दिए हैं. किसानों को टिड्डी से हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी से हो सकेगी. इसके लिए बीमा के 500 करोड़ जमा करवाए हैं. जिससे किसानों को क्रॉप इंश्योरेंस का भी फायदा मिल सकेगा.