जयपुर. हाल ही में सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जिम्मेदार मंत्री और पीसीसी पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात कर चर्चा की थी. शुक्रवार को सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने पहले सहाड़ा और फिर वल्लभनगर क्षेत्र से आए प्रतिनिधिमंडल से चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की. पहले सीएमआर में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. प्रभारी मंत्री रघु शर्मा के नेतृत्व में करीब डेढ सौ से 200 कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला.
यह भी पढ़ें: जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, जयपुर रेफर
इस दौरान सहाड़ा से दिवंगत एमएलए कैलाश त्रिवेदी की पत्नी, बेटा मोनू और उनके भाई समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात करके चुनावी तैयारियों पर मुख्यमंत्री गहलोत से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने एकजुट होकर जीत हासिल करने का मंत्र देने के साथ अन्य दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामलाः सलमान खान से जुड़ी अपीलों पर सुनवाई आगे नहीं बढ़ाने के आदेश
रघु शर्मा के साथ ही धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा भी रहे मौजूद. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के आए करीब 50 से 60 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल की भी सीएम से मुलाकात कर उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे.