जयपुर. राज्यपाल कल्याण सिंह की जगह अब कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है और वे 9 सितम्बर को यूपी भी जा रहे हैं. ऐसे में कल्याण सिंह के वापस लौटने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बुधवार को हाई-टी के लिए मुख्यमंत्री आवास पर निमंत्रित किया.
मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कल्याण सिंह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान कल्याण सिंह के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आत्मीय मुलाकात की और बीते पांच साल में राजस्थान के राज्यपाल के तौर पर बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें बधाई दी.
पढ़ें: निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रमुख नेताओं को दी जिम्मेदारियां
गौरतलब है कि राज्यपाल कल्याण सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया है और अब राजस्थान में नए राज्यपाल के तौर पर कलराज मिश्र 11 सितम्बर को राजस्थान पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. वहीं, वर्तमान राज्यपाल कल्याण सिंह 9 सितम्बर को अपने गृह राज्य यूपी लौट जायेंगे. इससे पहले राज्यपाल के लिए बुधवार को उनके सम्मान में मुख्यमंत्री गहलोत ने उन्हें हाई-टी पर निमंत्रित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गूप्ता भी मौजूद रहे.