ETV Bharat / city

ACB को मिला नया भवन, CM गहलोत ने VC के जरिए किया उद्घाटन

सीएम अशोक गहलोत ने एंटी करप्शन ब्यूरो के नए भवन का बुधवार को उद्घाटन किया. ऐसा माना जा रहा है कि इस भवन के बनने से एसीबी टीम का अन्वेषण और विभागीय कामकाज आसान हो जाएगा. साथ ही कंट्रोल रूम भी यहीं पर रहेगा.

cm gehlot inaugurates new building  jaipur news  ACB new building in jaipur  ACB को मिला नया भवन  CM गहलोत ने किया उद्घाटन
ACB को मिला नया भवन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:05 PM IST

जयपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) को झालाना में एक और नया भवन मिल गया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को आधिकारिक रूप से एसीबी जयपुर शहर चौकियों के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान एडीजी सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन समेत एसीबी के कई अधिकारी मौजूद रहे. नया भवन बनने से एसीबी टीम का अन्वेषण और विभागीय कामकाज आसान होगा.

ACB को मिला नया भवन

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि नए भवन में जयपुर एसीबी टीम की चार यूनिट, थाना टीम और जयपुर शहर व ग्रामीण चौकी तथा स्पेशल विंग काम करेगी. वहीं इसी भवन में हवालात भी बनाया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी यहीं पर रहेगा. उन्होंने बताया कि एसीबी मुख्यालय में जगह की कमी पड़ रही थी, जिसके चलते नए भवन का उद्घाटन हुआ है. माना जा रहा है कि नए भवन में एसीबी टीम और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

वहीं इस दौरान एक हेल्पलाइन नंबर का भी सीएम ने उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन समारोह में गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, एसीएस होम राजीव स्वरूप, डीजी एसीबी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी, एसीएस वीनू गुप्ता, डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर, एडीजी बीएल सोनी समेत कई अधिकारी सीएमआर में मौजूद रहे.

कुछ यूं समझें...

  • जयपुर शहर की चौकियां और जयपुर ग्रामीण की चौकियां, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, थाना और कंट्रोल रूम, इंटेरोगेशन सेंटर. ये सभी विभाग एक ही भवन में चल रहे थे.
  • इस वजह से पुराने भवन में जगह की कमी हो रही थी.
  • इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से नया भवन एसीबी को दिया गया है.
  • नए भवन में एसीबी की सभी फील्ड यूनिट काम करेगी.
  • ऑपरेशन, फंक्शनल और फील्ड का काम नए भवन में होगा और मुख्यालय में होने वाले काम पुराने भवन में होंगे.
  • अधिकारी, लीगल एक्सपर्ट, टेक्निकल एक्सपर्ट, अकाउंट ब्रांच सभी पुराने भवन में काम करेंगी.

जयपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) को झालाना में एक और नया भवन मिल गया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को आधिकारिक रूप से एसीबी जयपुर शहर चौकियों के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान एडीजी सौरभ श्रीवास्तव, एडीजी दिनेश एमएन समेत एसीबी के कई अधिकारी मौजूद रहे. नया भवन बनने से एसीबी टीम का अन्वेषण और विभागीय कामकाज आसान होगा.

ACB को मिला नया भवन

एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि नए भवन में जयपुर एसीबी टीम की चार यूनिट, थाना टीम और जयपुर शहर व ग्रामीण चौकी तथा स्पेशल विंग काम करेगी. वहीं इसी भवन में हवालात भी बनाया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम भी यहीं पर रहेगा. उन्होंने बताया कि एसीबी मुख्यालय में जगह की कमी पड़ रही थी, जिसके चलते नए भवन का उद्घाटन हुआ है. माना जा रहा है कि नए भवन में एसीबी टीम और मजबूत होगी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद

वहीं इस दौरान एक हेल्पलाइन नंबर का भी सीएम ने उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन समारोह में गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, डीजीपी भूपेंद्र सिंह, एसीएस होम राजीव स्वरूप, डीजी एसीबी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी, एसीएस वीनू गुप्ता, डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर, एडीजी बीएल सोनी समेत कई अधिकारी सीएमआर में मौजूद रहे.

कुछ यूं समझें...

  • जयपुर शहर की चौकियां और जयपुर ग्रामीण की चौकियां, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, थाना और कंट्रोल रूम, इंटेरोगेशन सेंटर. ये सभी विभाग एक ही भवन में चल रहे थे.
  • इस वजह से पुराने भवन में जगह की कमी हो रही थी.
  • इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से नया भवन एसीबी को दिया गया है.
  • नए भवन में एसीबी की सभी फील्ड यूनिट काम करेगी.
  • ऑपरेशन, फंक्शनल और फील्ड का काम नए भवन में होगा और मुख्यालय में होने वाले काम पुराने भवन में होंगे.
  • अधिकारी, लीगल एक्सपर्ट, टेक्निकल एक्सपर्ट, अकाउंट ब्रांच सभी पुराने भवन में काम करेंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.