ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने नए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और कॉलेजों के निर्माण कार्य को गति देने के दिए ये जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश में सभी नये स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के मद्देनजर सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant), ऑक्सीजन और ICU बेड के साथ शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं को तेजी से मजबूत किया जाए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Chief Minister Ashok Gehlot, जयपुर, jaipur news
सीएम गहलोत ने दिए जरूरी निर्देश
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:31 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है, जो सभी जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का काम समय पर पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों का काम पूरा होने से प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सा संस्थानों का बड़ा नेटवर्क तैयार होगा और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. जिन जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है, उसे गति दी जाए. जहां भूमि आवंटन का काम प्रोसेस में है, उसे पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाए.

पढ़ें: राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी नियमित भर्ती

गहलोत ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य कराए जाएं. इनके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. निर्माण कार्य टाइम बाउंड रूप से पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए. मेडिकल कॉलेज और इनसे संबद्ध चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) की स्थापना, ऑक्सीजन, ICU, वेंटीलेटर, बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी, नवजात एवं शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बैड बढ़ाने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने का काम तेजी से किया जाए.

बीते करीब ढाई साल में प्रदेश में संचालित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीट 1950 से बढ़कर 2830, पीजी सीट 1072 से बढ़कर 1255, सुपर स्पेश्यलिटी सीट 106 से बढ़कर 125 हो गई हैं. संबद्ध चिकित्सालय 52 से बढ़कर 56 हो गये हैं. नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 25 जिलों में नहीं मिले संक्रमित मरीज, 33 नए मामले आए सामने

कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन बैड और आईसीयू बैड की संख्या दोगुनी तक बढ़ाई गई है. मार्च 2020 में इन महाविद्यालयों में ऑक्सीजन के 5449 बैड थे, जो अब 11701 हो गए हैं. 1878 बैड और बढ़ाए जा रहे हैं. मार्च 2020 में आईसीयू के 1092 बैड थे, जो बढ़कर 1804 हो गए हैं. इन्हें 2452 बैड तक बढ़ाया जा रहा है. एनआइसीयू और पीआइसीयू बैड्स की संख्या भी 649 से बढ़कर 811 हो गई है, जिसे 2600 तक बढ़ाया जा रहा है.

जयपुर. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है, जो सभी जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का काम समय पर पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों का काम पूरा होने से प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सा संस्थानों का बड़ा नेटवर्क तैयार होगा और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. जिन जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है, उसे गति दी जाए. जहां भूमि आवंटन का काम प्रोसेस में है, उसे पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाए.

पढ़ें: राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी नियमित भर्ती

गहलोत ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य कराए जाएं. इनके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. निर्माण कार्य टाइम बाउंड रूप से पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए. मेडिकल कॉलेज और इनसे संबद्ध चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट्स (Oxygen Plants) की स्थापना, ऑक्सीजन, ICU, वेंटीलेटर, बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी, नवजात एवं शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बैड बढ़ाने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने का काम तेजी से किया जाए.

बीते करीब ढाई साल में प्रदेश में संचालित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीट 1950 से बढ़कर 2830, पीजी सीट 1072 से बढ़कर 1255, सुपर स्पेश्यलिटी सीट 106 से बढ़कर 125 हो गई हैं. संबद्ध चिकित्सालय 52 से बढ़कर 56 हो गये हैं. नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 25 जिलों में नहीं मिले संक्रमित मरीज, 33 नए मामले आए सामने

कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन बैड और आईसीयू बैड की संख्या दोगुनी तक बढ़ाई गई है. मार्च 2020 में इन महाविद्यालयों में ऑक्सीजन के 5449 बैड थे, जो अब 11701 हो गए हैं. 1878 बैड और बढ़ाए जा रहे हैं. मार्च 2020 में आईसीयू के 1092 बैड थे, जो बढ़कर 1804 हो गए हैं. इन्हें 2452 बैड तक बढ़ाया जा रहा है. एनआइसीयू और पीआइसीयू बैड्स की संख्या भी 649 से बढ़कर 811 हो गई है, जिसे 2600 तक बढ़ाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.