ETV Bharat / city

जयपुर के कई क्षेत्रों को मिलेगा बीसलपुर का पानी, CM गहलोत ने द्वितीय चरण कार्यों के लिए 366.67 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी - CM Gehlot gave financial approval

पेयजल की समस्या से जुझ रहे जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. सीएम अशोक गहलोत ने बीसपुर परियोजना द्वितीय चरण (second phase works of the Bispur project) के कार्यों के लिए 366.67 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है. इस परियोजना के तहत जयपुर जिले के जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र और खो-नागोरियन में पेयजल की समस्या खत्म होगी.

CM Gehlot gave financial approval of more than three hundred crore
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:22 PM IST

जयपुर. पानी की किल्लत से जूझ रहे जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीसलपुर परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों के लिए (second phase works of the Bispur project) 366.67 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है. इस बजट से जयपुर जिले के जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र और खो-नागोरियन में बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों को किया जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों में लम्बे समय से चलर ही पानी की समस्या खत्म होगा.

सीएम अशोक गहलोत ने जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र के लिए 214.93 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी है. इससे बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 119 (आंशिक) और 5 ग्रामों का कुल क्षेत्रफल 19.44 वर्ग किलोमीटर लाभान्वित होगा. इनमें रामनगरिया विस्तार, आर.एफ.सी. एन्क्लेव, निकुंज, चककरोल, माता वैष्णो पुरम कॉलोनी, कृष्णाकुंज, बैंक कॉलोनी, बॉस एन्क्लेव, नंदन एन्क्लेव, रॉयल एन्क्लेव, प्रेमसागर, किशनपुरा, जिरोता, जयसिंहपुरा, रामचंद्रपुरा और शीश्यावास आदि क्षेत्र शामिल हैं.

पढें: बीसलपुर परियोजना के लिए माचड़ा गांव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आवंटित की जाएगी जमीन

खो-नागोरियन में 151.74 करोड़ रुपये की स्वीकृति: मुख्यमंत्री ने खो-नागोरियन में परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 151.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इसमें बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 122 (आंशिक), वार्ड 123 (आंशिक), नया बगराना ग्राम की कॉलोनियों का कुल क्षेत्रफल 15.20 वर्ग किलोमीटर लाभांवित किया जाना है. इनमें न्यू बगराना जोन-6, हीरावाला-जोन 7, लखेसरा-जोन 8 और भटेसरी-जोन 9 क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता हो सकेगी.

637 किमी में बिछेगी पाइपलाइन: जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड क्षेत्र विभिन्न साइज की राइजिंग मेन और 91.03 किमी डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइपलाइन और 350.59 किमी हाई डेंसिटी पॉलीएथिलीन (एचडीपीई) पाइपलाइन बिछाने के कार्य और 8 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा. इसी प्रकार खो-नागोरियन में 68.40 किमी की डीआई और 286.62 किमी की एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में जगतपुरा, प्रताप नगर और महल रोड जयपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय के लिए कार्य कराए जाने की घोषणा की थी.

जयपुर. पानी की किल्लत से जूझ रहे जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीसलपुर परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों के लिए (second phase works of the Bispur project) 366.67 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है. इस बजट से जयपुर जिले के जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र और खो-नागोरियन में बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना द्वितीय चरण के कार्यों को किया जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों में लम्बे समय से चलर ही पानी की समस्या खत्म होगा.

सीएम अशोक गहलोत ने जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड के आसपास के क्षेत्र के लिए 214.93 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी है. इससे बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 119 (आंशिक) और 5 ग्रामों का कुल क्षेत्रफल 19.44 वर्ग किलोमीटर लाभान्वित होगा. इनमें रामनगरिया विस्तार, आर.एफ.सी. एन्क्लेव, निकुंज, चककरोल, माता वैष्णो पुरम कॉलोनी, कृष्णाकुंज, बैंक कॉलोनी, बॉस एन्क्लेव, नंदन एन्क्लेव, रॉयल एन्क्लेव, प्रेमसागर, किशनपुरा, जिरोता, जयसिंहपुरा, रामचंद्रपुरा और शीश्यावास आदि क्षेत्र शामिल हैं.

पढें: बीसलपुर परियोजना के लिए माचड़ा गांव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आवंटित की जाएगी जमीन

खो-नागोरियन में 151.74 करोड़ रुपये की स्वीकृति: मुख्यमंत्री ने खो-नागोरियन में परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 151.74 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इसमें बगरू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर वार्ड संख्या 122 (आंशिक), वार्ड 123 (आंशिक), नया बगराना ग्राम की कॉलोनियों का कुल क्षेत्रफल 15.20 वर्ग किलोमीटर लाभांवित किया जाना है. इनमें न्यू बगराना जोन-6, हीरावाला-जोन 7, लखेसरा-जोन 8 और भटेसरी-जोन 9 क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता हो सकेगी.

637 किमी में बिछेगी पाइपलाइन: जगतपुरा, प्रताप नगर, महल रोड क्षेत्र विभिन्न साइज की राइजिंग मेन और 91.03 किमी डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइपलाइन और 350.59 किमी हाई डेंसिटी पॉलीएथिलीन (एचडीपीई) पाइपलाइन बिछाने के कार्य और 8 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा. इसी प्रकार खो-नागोरियन में 68.40 किमी की डीआई और 286.62 किमी की एचडीपीई पाइपलाइन बिछाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में जगतपुरा, प्रताप नगर और महल रोड जयपुर के आसपास के क्षेत्र के लिए बीसलपुर बांध आधारित पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय के लिए कार्य कराए जाने की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.