ETV Bharat / city

विपक्ष के सुझाव पर CM गहलोत ने बनाई क्वॉरेंटाइन सेंटर कमेटी, क्वॉरेंटाइन सेंटर का करेंगे निरीक्षण - होम आइसोलेशन की व्यवस्था

सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन और होम आइसोलेशन की व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार ने आइएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. जो क्वॉरेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग करेंगे.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan highcourt, जयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर,  सीएम अशोक गहलोत,  क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर सुझाव ही नहीं लिए बल्कि उन सुझावों पर अमल होना भी शुरू गया है. प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं पर भाजपा-कांग्रेस के विधायकों के द्वारा असंतोष जाहिर करने के बाद सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन की व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार ने आइएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.

पढ़ेंः कारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया

आदेश के अनुसार प्रदेश में अभी तक दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में रखे गए हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेंगी. जिसके लिए क्वारेंटाइन और आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कमेटी के अधिकारियों पर है ये जिम्मेदारी-

  1. कमेटी में आइएएस अभय कुमार रजिस्ट्रेशन, होम क्वॉरेंटाइन, क्वॉरेंटाइन की डिजीटल मॉनिटरिंग करेंगे.
  2. आइएएस अखिल अरोड़ा रजिस्ट्रेशन चेकिंग, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिफ्टिंग और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
  3. राजेश्वर सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन और होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग करेंगे.
  4. आइएएस भास्कर सावंत फंडिंग व्यवस्था देखेंगे.
  5. पीके गोयल और केके पाठक बिना लक्षणों वाले मरीजों की ब्लॉक और जिला स्तर पर व्यवस्था करेंगे.

आने जाने वालों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था सरकार करेगी-

राज्य में अन्य राज्यों से लौट रहे और अन्य राज्यों में जा रहे प्रवासियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद ट्रेन आने के बाद और ट्रेन रवाना होने से पहले प्रवासियों को चाय और नाश्ता कराया जाएगा.

पढ़ेंः पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

साथ ही बसों से आने और जाने वाले प्रवासियों को भी यही सुविधा बस स्टैंड पर मिलेगी. उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को सभी जिलों के कलक्टरों को इस संबध में निर्देश दिए है.

जयपुर. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर सुझाव ही नहीं लिए बल्कि उन सुझावों पर अमल होना भी शुरू गया है. प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं पर भाजपा-कांग्रेस के विधायकों के द्वारा असंतोष जाहिर करने के बाद सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन की व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार ने आइएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है.

पढ़ेंः कारगिल शहीद के घर के बाहर मिली अज्ञात बाइक, पुलिस ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया

आदेश के अनुसार प्रदेश में अभी तक दो लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन में रखे गए हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेंगी. जिसके लिए क्वारेंटाइन और आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कमेटी के अधिकारियों पर है ये जिम्मेदारी-

  1. कमेटी में आइएएस अभय कुमार रजिस्ट्रेशन, होम क्वॉरेंटाइन, क्वॉरेंटाइन की डिजीटल मॉनिटरिंग करेंगे.
  2. आइएएस अखिल अरोड़ा रजिस्ट्रेशन चेकिंग, क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वालों की शिफ्टिंग और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
  3. राजेश्वर सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाइन और होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग करेंगे.
  4. आइएएस भास्कर सावंत फंडिंग व्यवस्था देखेंगे.
  5. पीके गोयल और केके पाठक बिना लक्षणों वाले मरीजों की ब्लॉक और जिला स्तर पर व्यवस्था करेंगे.

आने जाने वालों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था सरकार करेगी-

राज्य में अन्य राज्यों से लौट रहे और अन्य राज्यों में जा रहे प्रवासियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद ट्रेन आने के बाद और ट्रेन रवाना होने से पहले प्रवासियों को चाय और नाश्ता कराया जाएगा.

पढ़ेंः पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

साथ ही बसों से आने और जाने वाले प्रवासियों को भी यही सुविधा बस स्टैंड पर मिलेगी. उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को सभी जिलों के कलक्टरों को इस संबध में निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.