ETV Bharat / city

कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं : CM गहलोत - कोरोना समीक्षा बैठक

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर गंभीर हैं. गहलोत शुक्रवार को सीएम आवास पर कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे. मुख्यमंत्री के बाद कई मंत्री और विधायक कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं. सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं, इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं. किसी तरह की लापवाही नहीं बरतें, जो प्रोटोकॉल जारी किये हुए हैं, उनकी पालना करें.

cm gehlot expressed concern
सीएम गहलोत शुक्रवार को वैक्सीन लगवाएंगे
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 12:11 PM IST

जयपुर. कोरोना समीक्षा बैठकों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को लोगों को जागरूक करने के लिए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में कोरोना वापस तेजी से फैल रहा है. छोटी सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है. कोरोना की वैक्सीन आ गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.

  • कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं
    इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं। pic.twitter.com/gB74wXnaLS

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूके, ब्राजील व दक्षिण अफ्रिका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है. जब तक कोरोना की चेन पूरी तरह से नहीं टूटेगी, तब तक खतरा बरकरार रहेगा. हम सबने कोरोना का सबसे कठिन दौर देखा है. सरकार की ओर से शादी समारोह, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में दी गई ढील लोगों की सुविधा के लिए हैं, लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है. ऐसी कोई भूल न हो, जिससे फिर क्वॉरेंटाइन या आइसोलेशन जैसी परेशानियों से गुजरना पड़े या लॉक़डाउन की स्थिति पैदा हो.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है. भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी साविधानियों का पालन करना है. जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनको भी वैक्सीनेशन और सावधानियां रखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि वैक्सीन सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. हमें किसाी भी कीमत पर कोरोना से जीती हुई जंग को नहीं हारना है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये सहाड़ा सीट का पूरा गणित

बता दें कि बुधवार को प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ों में एक बार फिर कोरोना ने अपना पैर पसारता नजर आ रहा है, जिसमें बुधवार को 215 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जहां सबसे अधिक केस डूंगरपुर में 50 दर्ज हुए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर में 40 पॉजिटिव केस दर्ज हुए. हालांकि, राहत की बात यह है कि बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई थी. वहीं, राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 14, अलवर 1, बांसवाड़ा 5, बारां 3, बाड़मेर 9, भीलवाड़ा 8, दौसा 1, धौलपुर 2, हनुमानगढ़ 5, जालोर 4, झुंझुनू 4, जोधपुर 19, कोटा 11, नागौर 2, पाली 1, राजसमंद 16, सिरोही 1 और उदयपुर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए. ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 2,787 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. राजस्थान में कुल 63,43,717 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,20,772 पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्रदेश में कुल 1,470 केस एक्टिव हैं.

जयपुर. कोरोना समीक्षा बैठकों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज गुरुवार को लोगों को जागरूक करने के लिए एक ट्वीट किया है. ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात में कोरोना वापस तेजी से फैल रहा है. छोटी सी लापरवाही हमारे लिए संकट पैदा कर सकती है. कोरोना की वैक्सीन आ गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.

  • कोरोना से जीती जंग कहीं हम हार न जाएं
    इसलिए हर जरूरी सावधानी अपनाएं। pic.twitter.com/gB74wXnaLS

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूके, ब्राजील व दक्षिण अफ्रिका से कोरोना का नया स्ट्रेन भी सामने आया है. जब तक कोरोना की चेन पूरी तरह से नहीं टूटेगी, तब तक खतरा बरकरार रहेगा. हम सबने कोरोना का सबसे कठिन दौर देखा है. सरकार की ओर से शादी समारोह, व्यवसाय, शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में दी गई ढील लोगों की सुविधा के लिए हैं, लेकिन लापरवाही का व्यवहार कोरोना संक्रमण बढ़ा सकता है. ऐसी कोई भूल न हो, जिससे फिर क्वॉरेंटाइन या आइसोलेशन जैसी परेशानियों से गुजरना पड़े या लॉक़डाउन की स्थिति पैदा हो.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना से जंग में ढिलाई नहीं बरतनी है. भीड़ से बचने, मास्क लगाने, हाथ धोने जैसी साविधानियों का पालन करना है. जो लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, उनको भी वैक्सीनेशन और सावधानियां रखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि वैक्सीन सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. हमें किसाी भी कीमत पर कोरोना से जीती हुई जंग को नहीं हारना है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये सहाड़ा सीट का पूरा गणित

बता दें कि बुधवार को प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ों में एक बार फिर कोरोना ने अपना पैर पसारता नजर आ रहा है, जिसमें बुधवार को 215 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जहां सबसे अधिक केस डूंगरपुर में 50 दर्ज हुए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर में 40 पॉजिटिव केस दर्ज हुए. हालांकि, राहत की बात यह है कि बुधवार को एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई थी. वहीं, राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 14, अलवर 1, बांसवाड़ा 5, बारां 3, बाड़मेर 9, भीलवाड़ा 8, दौसा 1, धौलपुर 2, हनुमानगढ़ 5, जालोर 4, झुंझुनू 4, जोधपुर 19, कोटा 11, नागौर 2, पाली 1, राजसमंद 16, सिरोही 1 और उदयपुर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए. ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 2,787 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. राजस्थान में कुल 63,43,717 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 3,20,772 पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्रदेश में कुल 1,470 केस एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.