जयपुर: गुरुवार को राजस्थान में कोरोना विस्फोट (Corona Cases In Rajasthan) के रूप में आंकड़े सामने आए. कोरोना के एक ही दिन में ढाई सौ से अधिक मामले सामने आने के बाद गहलोत सरकार की चिंता बढ़ गई है . यह वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर 12:30 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है .सूत्रों की माने तो सरकार अब और सख्तियां करने का निर्णय ले सकती है .
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस कोविड रिव्यू बैठक (CM Gehlot convenes Meeting on Corona In Rajasthan) में खास कर जयपुर जिले में कोविड के बढ़ते मामलों के संबंध में समीक्षा होगी. यह समीक्षा बैठक अलग अलग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव होगी.
बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, ग्रेटर की मेयर श्रीमती शील धाबाई और हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त यज्ञमित्र सिंह, जिला कलक्टर अतर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डाक्टर भाग लेंगे.
राजस्थान में कोरोना फिर डरा रहा
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 252 नए मामले सामने आए (Corona Cases In Rajasthan)जो डराने वाले हैं. इन आंकड़ों ने जाहिर कर दिया है कि राज्य की राजधानी जयपुर कोरोना का एपीसेंटर (Jaipur Epicenter Of Corona) बन गया है. इस तरह प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 773 पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
जिला | संक्रमितों की संख्या |
जयपुर | 185 |
अजमेर | 11 |
अलवर | 07 |
बीकानेर | 07 |
गंगानगर | 01 |
जोधपुर | 24 |
कोटा | 09 |
पाली | 01 |
प्रतापगढ़ | 03 |
सीकर | 01 |
उदयपुर | 03 |
नए साल में सख्ती
सूत्रों की माने तो क्रिसमिस सेलिब्रेशन के बाद जिस तरह से जयपुर में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से उछाल आ रहा है, उसके बाद अब सरकार को इस बात की चिंता ज्यादा है कि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन (New Year 2021 Celebration In Rajasthan)के बाद कहीं आंकड़े ज्यादा नहीं बढ़ जाए. हरियाणा या दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने नए साल पर होने वाले जश्न पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई है. बुधवार को हुई मंत्रिपरिषद बैठक में छूट का दायरा और भी बढ़ाया गया था. ऐसे में यह माना जा रहा है आज की वीसी में सभी के सुझाओं के बाद सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है.