जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपनी तीसरी वर्षगांठ (gehlot government third anniversary) मनाने जा रही है. इस वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक (CM Gehlot called cabinet meeting) बुलाई है. सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद 12:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक का आयोजन होगा.
कैबिनेट की बैठक का अधिकारिक एजेंडा अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों की माने तो इस बैठक में सरकार की तीसरी वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही बैठक में सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिले में सरकार के 3 साल के कामकाज को लेकर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का जिम्मा दिया जाएगा. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव-ढाणी तक पहुंचे इसके लिए जिला और तहसील स्तर पर प्रदर्शनी को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्रियों की होगी.
पढ़ें. हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी : अशोक गहलोत ने 'छद्म' जोड़कर की राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' की रक्षा !
बैठक में सरकार की तरफ से तीसरी वर्षगांठ पर की जाने वाली घोषणाओं पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही कई विभागों के प्रस्ताव को अंतिम रूप भी दिया जाएगा जिनकी घोषणा वर्षगांठ के दिन होगी. माना जा रहा है कि सरकार संविदा कर्मचारियों को लेकर भी रोड मैप तैयार कर रही है. इसमें जो पूर्व में लगे हुए संविदा कर्मचारी हैं या भविष्य में जो संविदा कर्मचारी लगेंगे उसके क्या नियम-कानून होंगे इस पर भी सर्कुलर के जरिये विधेयक पास किया जा सकता है.