जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों और बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर 1 बजे कैबिनेट (CM Gehlot Cabinet Meet Today) बुलाई है . कैबिनेट Meet के बाद 2 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि कुछ कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं.
सीएमआर में होने वाली बैठक कैबिनेट और मंत्रिपरिषद को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नही किया गया है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मुद्दा कोरोना से बिगड़ते हालात ही हैं. इस अहम मुद्दे के साथ ही 5 विभागों के 8 से ज्यादा प्रस्तावों पर भी चर्चा संभव है.
राजस्थान समिट को लेकर भी चर्चा (Invest Rajasthan Summit 2022)
जयपुर में 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022‘ की तैयारियों को लेकर भी कैबिनेट विमर्श कर सकता है. जयपुर में जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे हालात में समिट को किस तरह से आयोजित किया जाए इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है .
जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (Corona In Rajasthan)
राजस्थान में कोरोना तेज रफ्तार से पैर पसार रहा (Corona In Rajasthan) है . मंगलवार को प्रदेश में 1137 मामले सामने आए. जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जयपुर में 745 मिले हैं . दूसरे स्थान पर जोधपुर है जहां 185 नए मरीज सामने आए हैं. अजमेर में 43, अलवर में 39, कोटा में 31, भीलवाड़ा में 21, भरतपुर में 20, बीकानेर में 12, उदयपुर में 9, प्रतापगढ़ में 8, गंगानगर में 7, चित्तौड़गढ़ में 7, बाड़मेर, सीकर, सिरोही और टोंक में 2-2 नए मरीज मिले है.
राजस्थान में पिछले 7 दिन में 2338 नए मरीज मिले हैं. शहर के 15 से ज्यादा इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं . मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है .
सख्त फैसले की संभावना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों के लिए सख्त फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही जिन इलाकों में नंबर ऑफ केसेज ज्यादा हैं उन्हें हॉट स्पॉट मानते हुए छूट के दायरे में सख्ती की जा सकती है.