जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के मरुस्थलीय क्षेत्र में पानी की टेरिफ में संशोधन कर जल उपभोक्ताओं को राहत देने का निर्णय लिया है. जलदाय विभाग अब 13 मरुस्थलीय जिलो में 70 लीटर प्रति व्यक्ति नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
बता दें कि जलदाय विभाग की ओर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 40 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लागू किया गया था. लेकिन मरुस्थलीय क्षेत्रों में पशुओं के लिए 30 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन सहित न्यूनतम दैनिक आवश्यकता 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है.
पढ़ें: ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक
इसलिए अब मरुस्थलीय क्षेत्रों में 70 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, मरुस्थलीय क्षेत्रों में मॉनसून की कमी के चलते पानी की किल्लत रहती है. जिससे इन क्षेत्रों में पानी की डिमांड अधिक होने के चलते सरकार ने ये निर्णय लिया है.