ETV Bharat / city

'राजस्थान सतर्क है' के दावे की पोल खुल गई है, वैक्सीन चोरी के मामले पर CM गहलोत मौन : राठौड़ - corona vaccine

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कोरोना वैक्सीनेशन की उपलब्धता में कमी को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार को लगातार आरोपित करने को अपना उद्देश्य मान बैठे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं, जो बिल्कुल निराधार, असत्य व उनके कुप्रबंधन को छिपाने का असफल प्रयास है.

rajendra rathore
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 8:42 AM IST

जयपुर. राठौड़ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक राज्य को उनकी मांग व आवश्यकता के अनुसार कोरोना टीके की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है और बिना किसी भेदभाव के वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी भी कई बार कह चुके हैं कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री जी कोरोना वैक्सीन की कमी की बात बार-बार दोहराकर आमजन के मन में वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास कम कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय व आशंका की स्थिति बढ़ गई है.

पढ़ें : उपचुनाव से पहले यहां 35 किलो चांदी और 17 लाख से अधिक नकदी बरामद

राठौड़ ने कहा कि मौजूदा समस्या कोरोना वैक्सीन डोज की कमी की नहीं हैं, बल्कि राज्य में सुनियोजित ढंग से टीका लगाने और वैक्सीन की सुरक्षा करने की है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह टीकाकरण केंद्रों पर बेहतर योजना, कुशल प्रबंधन व समयबद्ध तरीके से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के कथित कोरोना प्रबंधन की सच्चाई तब सामने आ गई, जब सरकार की नाक के नीचे जयपुर स्थित सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई.

राठौड़ ने कहा कि राज्य में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब 'वैक्सीन चोरी' की घटना भी दर्ज हो गई है, जो देश के इतिहास में पहली घटना है. कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर महीने में औसतन 2-3 बार बयानबाजी करने वाले मुख्यमंत्री अब वैक्सीन चोरी के मामले पर मौन धारण किए हुए हैं. कोरोना वैक्सीन की चोरी की घटना से राज्य सरकार के 'राजस्थान सतर्क है' के दावे की पोल खुल गई है. कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के कथित बेहतर प्रबंधन एवं वैक्सीन की सुरक्षा के लिए वाकई सरकार बधाई की पात्र है.

जयपुर. राठौड़ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार प्रत्येक राज्य को उनकी मांग व आवश्यकता के अनुसार कोरोना टीके की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है और बिना किसी भेदभाव के वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जी भी कई बार कह चुके हैं कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री जी कोरोना वैक्सीन की कमी की बात बार-बार दोहराकर आमजन के मन में वैक्सीनेशन को लेकर विश्वास कम कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय व आशंका की स्थिति बढ़ गई है.

पढ़ें : उपचुनाव से पहले यहां 35 किलो चांदी और 17 लाख से अधिक नकदी बरामद

राठौड़ ने कहा कि मौजूदा समस्या कोरोना वैक्सीन डोज की कमी की नहीं हैं, बल्कि राज्य में सुनियोजित ढंग से टीका लगाने और वैक्सीन की सुरक्षा करने की है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह टीकाकरण केंद्रों पर बेहतर योजना, कुशल प्रबंधन व समयबद्ध तरीके से कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के कथित कोरोना प्रबंधन की सच्चाई तब सामने आ गई, जब सरकार की नाक के नीचे जयपुर स्थित सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई.

राठौड़ ने कहा कि राज्य में निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब 'वैक्सीन चोरी' की घटना भी दर्ज हो गई है, जो देश के इतिहास में पहली घटना है. कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर महीने में औसतन 2-3 बार बयानबाजी करने वाले मुख्यमंत्री अब वैक्सीन चोरी के मामले पर मौन धारण किए हुए हैं. कोरोना वैक्सीन की चोरी की घटना से राज्य सरकार के 'राजस्थान सतर्क है' के दावे की पोल खुल गई है. कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के कथित बेहतर प्रबंधन एवं वैक्सीन की सुरक्षा के लिए वाकई सरकार बधाई की पात्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.