जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस में लगातार घमासान चल रहा (Tussle Amid Rajasthan Congress) है. इसी बीच अशोक गहलोत गुट के विधायक संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो दिल्ली से आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. क्योंकि अभी तक प्रदेश में सीएम पद खाली नहीं हुआ है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को वैभव गहलोत के साथ संयम लोढ़ा भी आरसीए एकेडमी पहुंचे थे. इस मौके पर संयम लोढ़ा ने कहा कि हमें आश्वासन दिया गया है कि विधायकों की बात आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. विधायकों के दिल्ली जाने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि यदि सोनिया गांधी विधायकों को (Sanyam Lodha statement on sending Observers) दिल्ली बुलाती हैं तो सभी विधायक दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. इस पूरे घटनाक्रम में कहीं भी विधायकों की ओर से अनुशासनहीनता जैसा मामला नहीं है.
आलाकमान ने भेजे पर्यवेक्षक : मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के (Observers sent To Rajasthan) पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान आने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि अभी तक प्रदेश में सीएम का पद खाली नहीं हुआ. ऐसे में कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. पहले पद खाली तो होने दो यह जल्दबाजी में उठाया कदम था और इससे एक गलत मैसेज गया है. पिछले चार-पांच दिन से पर्टिकुलर एक सेक्शन के लोग प्रचार कर रहे थे कि हम तो शपथ लेने वाले हैं. इससे यह सारा वातावरण खराब हुआ है.