ETV Bharat / city

ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था, जो आलाकमान ने पर्यवेक्षक भेज दिए : CM सलाहकार लोढ़ा

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अब गहलोत गुट के (Tussle Amid Rajasthan Congress) विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेजने पर कहा कि अभी सीएम की कुर्सी खाली नहीं हुई तो आलाकमान को पर्यवेक्षक भेजने की क्या जरूरत पड़ गई.

Rajasthan political Crisis
Rajasthan political Crisis
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस में लगातार घमासान चल रहा (Tussle Amid Rajasthan Congress) है. इसी बीच अशोक गहलोत गुट के विधायक संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो दिल्ली से आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. क्योंकि अभी तक प्रदेश में सीएम पद खाली नहीं हुआ है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को वैभव गहलोत के साथ संयम लोढ़ा भी आरसीए एकेडमी पहुंचे थे. इस मौके पर संयम लोढ़ा ने कहा कि हमें आश्वासन दिया गया है कि विधायकों की बात आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. विधायकों के दिल्ली जाने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि यदि सोनिया गांधी विधायकों को (Sanyam Lodha statement on sending Observers) दिल्ली बुलाती हैं तो सभी विधायक दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. इस पूरे घटनाक्रम में कहीं भी विधायकों की ओर से अनुशासनहीनता जैसा मामला नहीं है.

ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था, जो आलाकमान ने पर्यवेक्षक भेज दिए...

पढ़ें. Rajasthan Politics: पार्टी में अनुशासन जरूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेंगी वह सभी को मानना होगा- खड़गे

आलाकमान ने भेजे पर्यवेक्षक : मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के (Observers sent To Rajasthan) पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान आने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि अभी तक प्रदेश में सीएम का पद खाली नहीं हुआ. ऐसे में कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. पहले पद खाली तो होने दो यह जल्दबाजी में उठाया कदम था और इससे एक गलत मैसेज गया है. पिछले चार-पांच दिन से पर्टिकुलर एक सेक्शन के लोग प्रचार कर रहे थे कि हम तो शपथ लेने वाले हैं. इससे यह सारा वातावरण खराब हुआ है.

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस में लगातार घमासान चल रहा (Tussle Amid Rajasthan Congress) है. इसी बीच अशोक गहलोत गुट के विधायक संयम लोढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो दिल्ली से आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. क्योंकि अभी तक प्रदेश में सीएम पद खाली नहीं हुआ है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को वैभव गहलोत के साथ संयम लोढ़ा भी आरसीए एकेडमी पहुंचे थे. इस मौके पर संयम लोढ़ा ने कहा कि हमें आश्वासन दिया गया है कि विधायकों की बात आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. विधायकों के दिल्ली जाने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि यदि सोनिया गांधी विधायकों को (Sanyam Lodha statement on sending Observers) दिल्ली बुलाती हैं तो सभी विधायक दिल्ली जरूर पहुंचेंगे. इस पूरे घटनाक्रम में कहीं भी विधायकों की ओर से अनुशासनहीनता जैसा मामला नहीं है.

ऐसा कौन सा पहाड़ टूट रहा था, जो आलाकमान ने पर्यवेक्षक भेज दिए...

पढ़ें. Rajasthan Politics: पार्टी में अनुशासन जरूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जो फैसला लेंगी वह सभी को मानना होगा- खड़गे

आलाकमान ने भेजे पर्यवेक्षक : मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के (Observers sent To Rajasthan) पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान आने की बात को लेकर संयम लोढ़ा ने कहा कि अभी तक प्रदेश में सीएम का पद खाली नहीं हुआ. ऐसे में कौन सा पहाड़ टूट रहा था जो आलाकमान ने राजस्थान में पर्यवेक्षक भेज दिए. पहले पद खाली तो होने दो यह जल्दबाजी में उठाया कदम था और इससे एक गलत मैसेज गया है. पिछले चार-पांच दिन से पर्टिकुलर एक सेक्शन के लोग प्रचार कर रहे थे कि हम तो शपथ लेने वाले हैं. इससे यह सारा वातावरण खराब हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.