जयपुर. राजधानी से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित 'सांभर झील' में कथित कारणों से मरे सैकेड़ों विदेशी पक्षियों के मामले पर हाईकोर्ट के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी सख्ती दिखाई है. सीएम गहलोत ने चिंता जताते हुए पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है. ये कमेटी मामले की जांचकर रिपोर्ट सीएम गहलोत को सौंपेगी.
पक्षियों की मौत को लेकर मचे बवाल के बीच गहलोत बुधवार देर रात एक के बाद एक ट्वीट कर पक्षियों की मौत पर चिंता जताए. सीएम गहलोत ने कहा कि कथित तौर पर हुई इन विदेश पक्षियों की मौत की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. कारणों का पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में इन विदेश पक्षियों की मौत क्यों हुई.
-
The death of birds at #SambharLake is very worrying. State govt hs tkn all necessary steps to first find out what is causing loss of avian lives n also to tk immediate steps to prevent deaths during this migratory season. Protecting flora & fauna remains one of our top priorities
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The death of birds at #SambharLake is very worrying. State govt hs tkn all necessary steps to first find out what is causing loss of avian lives n also to tk immediate steps to prevent deaths during this migratory season. Protecting flora & fauna remains one of our top priorities
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 13, 2019The death of birds at #SambharLake is very worrying. State govt hs tkn all necessary steps to first find out what is causing loss of avian lives n also to tk immediate steps to prevent deaths during this migratory season. Protecting flora & fauna remains one of our top priorities
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 13, 2019
सीएम ने यह भी कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावर्ती ना हो. आपको बता दें कि सांभर झील में विगत दिनों सैकेड़ों विदेशी पक्षियों की मौत हो गई. यह पक्षी हर साल चीन और अन्य देशों से आते हैं और सर्दी के बाद दोबारा लौट जाते हैं. लेकिन जिस तरह इन पक्षियों का मौत का मामला सामने आया है, उससे ना केवल सरकार की बल्कि पक्षी प्रेमियों की भी चिंता बढ़ गई है.
यह भी पढे़ं: खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा
पक्षी प्रेमी सूरज सोनी ने सरकार से मांग की है कि सीएम गहलोत खुद की मॉनिटरिंग में इस मामले की जांच करवाएं. साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. सूरज सोनी ने कहा कि ये बड़ी चिंता की बात है कि प्रदेश में हर साल आने वाले विदेशी पक्षी मेहमानों की इतनी बड़ी तादात में मौत हो जाती है और सरकार चुप रहती है.