जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनसीसी डे की शुभकामनाएं दी और युवाओं के नाम संदेश भी दिया. लेकिन प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन पर निशाना साधा है. गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी जी को चाहिए कि वह मन की बात की जगह दिल की बात करें.
सर्जिकल स्ट्राइक की बजाय उन्होंने महाराष्ट्र में जो फर्जीवाड़े की स्ट्राइक की है, उस पर मोदी जी को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उनकी मंजूरी के बिना यह संभव नहीं है. पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक थी और यह फर्जीकल स्ट्राइक है. सर्जिकल स्ट्राइक का महत्व देश के लिए रहा और फर्जीकल स्ट्राइक देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के कांग्रेस ही नहीं...शिवसेना, एनसीपी और भाजपा के विधायकों को भी राजस्थान में मिलेगी सुरक्षा : सीएम गहलोत
वहीं, प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतने की खुशी प्रदेशवासियों को है. जिस रूप से मैंडेट मिला है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अनुच्छेद-370, राम मंदिर के नाम पर बोलते हैं कि बीजेपी 50 साल तक राज करेगी, उनका यह बहुत बड़ा वहम है. गहलोत के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहिए, रोजगार मिले, यह देश में चिंता का विषय है. लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है, यह सोचने वाली बात है.
यह भी पढ़ें : राज्यपाल कोश्यारी ने BJP के दबाव में काम किया, अब उन्हें पद पर बने रहने का हक नहीं : सीएम गहलोत
गहलोत के अनुसार जो बॉंड निकाले गए हैं, वह आजादी के बाद का देश में बहुत बड़ा स्कैंडल है. उनका कहना रहा कि 5000 से अधिक बांड निकाले गए. किन लोगों से क्या सोदे हुए, देशी-विदेशी कंपनियों को क्या छूट दी गई और फिर 90 फीसदी से ज्यादा बॉंड बीजेपी को मिले हैं, उससे वे पूरे देश में खेल खेल रहे हैं. चुनाव लड़ रहे हैं और लड़वा रहे हैं और हॉर्स ट्रेडिंग भी कर रहे हैं.