ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जानिए वजह... - अशोक गहलोत का विधायकों का पत्र

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों को कोरोना के बारे में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी साझा की है. सीएम गहलोत ने यूरोप में आई कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की है.

ashok gehlot letter,  gehlot letter to mla
सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को लिखा पत्र
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:52 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों को कोरोना के बारे में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी साझा की है. सीएम गहलोत ने यूरोप में आई कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूक करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में राजस्थान सरकार ने शानदार प्रबंध किया है, इसी का नतीजा है कि राज्य की रिकवरी रेट 90% से ज्यादा हो गई है और मृत्यु दर 1% से नीचे आ गई है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों सामाजिक कार्यकर्ताओं धर्मगुरुओं, विशेषज्ञों, भामाशाह और आमजन को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: रणथंभौर में जब अजगर से भिड़ गई टाइगर रिद्धि...

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस पर 150 से ज्यादा समीक्षा बैठक की गई हैं. समाज के अलग-अलग वर्गों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जा रहा है. संवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब राज्य के सभी विधायकों को संक्रमण के बारे में पत्र लिखा गया है. इस पत्र के जरिए सभी पार्टियों के विधायकों को कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को साझा किया गया है.

यूरोप में आई कोरोना की दूसरी लहर के बारे में सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच बीमारी को लेकर जागरूकता लाने की अपील की गई है. सभी विधायकों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कोरोना के विरुद्ध आंदोलन और नो मास्क एंट्री अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है. अशोक गहलोत ने सभी विधायकों से अपील की है कि इन दोनों गैर राजनीतिक अभियानों में हिस्सा लेकर राज्य से कोरोना संक्रमण को खत्म करने में भागीदार बनें.

मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया है कि जनता कार्यकर्ताओं से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और जनता और कार्यकर्ता को भी जागरूक कर घर से ना निकलने के लिए प्रेरित करें. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह पत्र तब लिखा है जब प्रदेश में नगर निकाय और पंचायती राज के चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बढ़ रहा है. सीएम गहलोत ने दोनों के गैरराजनीतिक अभियानों में राजनीतिक पार्टियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह अपील की है.

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों को कोरोना के बारे में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी साझा की है. सीएम गहलोत ने यूरोप में आई कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूक करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में राजस्थान सरकार ने शानदार प्रबंध किया है, इसी का नतीजा है कि राज्य की रिकवरी रेट 90% से ज्यादा हो गई है और मृत्यु दर 1% से नीचे आ गई है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों सामाजिक कार्यकर्ताओं धर्मगुरुओं, विशेषज्ञों, भामाशाह और आमजन को साथ लेकर कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: रणथंभौर में जब अजगर से भिड़ गई टाइगर रिद्धि...

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस पर 150 से ज्यादा समीक्षा बैठक की गई हैं. समाज के अलग-अलग वर्गों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जा रहा है. संवाद की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब राज्य के सभी विधायकों को संक्रमण के बारे में पत्र लिखा गया है. इस पत्र के जरिए सभी पार्टियों के विधायकों को कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को साझा किया गया है.

यूरोप में आई कोरोना की दूसरी लहर के बारे में सभी विधायकों से सावधानी बरतने और लोगों के बीच बीमारी को लेकर जागरूकता लाने की अपील की गई है. सभी विधायकों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कोरोना के विरुद्ध आंदोलन और नो मास्क एंट्री अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है. अशोक गहलोत ने सभी विधायकों से अपील की है कि इन दोनों गैर राजनीतिक अभियानों में हिस्सा लेकर राज्य से कोरोना संक्रमण को खत्म करने में भागीदार बनें.

मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया है कि जनता कार्यकर्ताओं से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और जनता और कार्यकर्ता को भी जागरूक कर घर से ना निकलने के लिए प्रेरित करें. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह पत्र तब लिखा है जब प्रदेश में नगर निकाय और पंचायती राज के चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बढ़ रहा है. सीएम गहलोत ने दोनों के गैरराजनीतिक अभियानों में राजनीतिक पार्टियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.