ETV Bharat / city

CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजस्थान सरकार ने जोधपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों को पेयजल आपूर्ति को लेकर जल्द ऋण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं. जिसमें सीएम गहलोत ने पीएम को पत्र लिखकर जापानी संस्था जायका से 1163.2 करोड़ रुपए के ऋण की शीघ्र स्वीकृति के लिए आग्रह किया है.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
सीएम ने लिखा पीएम को पत्र
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:01 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने जोधपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए काफी समय से लंबित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना को लेकर जल्द ऋण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जापानी संस्था जायका से 1163.2 करोड़ रुपए के ऋण की शीघ्र स्वीकृति के लिए आग्रह किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में लिखा है कि रेगिस्तानी क्षेत्र के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी और समदड़ी नगरों तथा 2,104 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना के शीघ्र निष्पादन की आवश्यकता है. इसके लिए राज्य सरकार ने 6 मार्च 2020 को ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दिया था.

जिसका 11 जून 2020 को विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से अनुमोदन भी किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय को इस पेयजल योजना की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी प्रस्तुत कर दी है. राज्य सरकार के अधिकारी इस विषय में केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.

पढ़ें: ...तो क्या कांग्रेसियाें पर लाठीचार्ज के चलते हटाए गए कोटा एसपी गाैरव यादव!

इस क्रम में गहलोत ने प्रधानमंत्री से योजना के लिए ऋण की शीघ्र स्वीकृति हेतु वित्त मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण परियोजना के शीघ्र निष्पादन से पश्चिमी राजस्थान के गांव और शहरों की बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा.

जयपुर. राज्य सरकार ने जोधपुर सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों को पेयजल आपूर्ति के लिए काफी समय से लंबित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना को लेकर जल्द ऋण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जापानी संस्था जायका से 1163.2 करोड़ रुपए के ऋण की शीघ्र स्वीकृति के लिए आग्रह किया है.

सीएम गहलोत ने पत्र में लिखा है कि रेगिस्तानी क्षेत्र के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी और समदड़ी नगरों तथा 2,104 गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना के शीघ्र निष्पादन की आवश्यकता है. इसके लिए राज्य सरकार ने 6 मार्च 2020 को ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर दिया था.

जिसका 11 जून 2020 को विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से अनुमोदन भी किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय को इस पेयजल योजना की विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी प्रस्तुत कर दी है. राज्य सरकार के अधिकारी इस विषय में केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.

पढ़ें: ...तो क्या कांग्रेसियाें पर लाठीचार्ज के चलते हटाए गए कोटा एसपी गाैरव यादव!

इस क्रम में गहलोत ने प्रधानमंत्री से योजना के लिए ऋण की शीघ्र स्वीकृति हेतु वित्त मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण परियोजना के शीघ्र निष्पादन से पश्चिमी राजस्थान के गांव और शहरों की बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.