जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों का आह्वान है कि वे कोरोना महामारी से निजात और संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें.
पढ़ें- कोरोना संक्रमित होने के बाद दूसरी घातक बीमारियों से बचने के लिए कैसे बढ़ाएं इम्युनिटी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी सामाजिक सदभाव और भाईचारे की परम्परा को और मजबूत करते हुए एक-दूसरे के दुख-दर्द में काम आएं. यह मुबारक अवसर ऐसे समय आया है, जब पूरा मुल्क कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से गुजर रहा है. ऐसे में सभी अकीदतमंद घर पर रहकर ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों की पूरी पालना करते हुए त्यौहार मनाएं.
परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने अपने संदेश में कहा है कि अक्षय तृतीया का अवसर सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला माना जाता है, लेकिन इस वर्ष हम कोरोना की गंभीर चुनौती का सामना कर रहे हैं. ऐसे में लोगों ने स्वविवेक से विवाह स्थगित कर दिए हैं. जिन परिवारों में अति-आवश्यक स्थिति में आखातीज पर विवाह है, वे लाॅकडाउन की गाइडलाइन की पूरी तरह पालना सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की है कि प्रदेशवासी आखतीज पर बाल-विवाह की कुप्रथा के पूर्ण उन्मूलन के लिए आगे आएं. अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पावन अवसर को लोग घर में रहकर ही मनाएं.