जयपुर. राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे. ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री गहलोत राज्यपाल से मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर समय मांग सकते हैं.
राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से सीएम गहलोत की इस मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि दीपावली से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों का भी तोहफा मिल सकता है.
हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मुलाकात को लेकर आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11:30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के लिए समय मांगा था. अचानक राज्यपाल से हो रही इस मुलाकात को राज्य के मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.