ETV Bharat / city

खुश खबर: प्रतापगढ़ में 100 पर्सेन्ट वैक्सीनेशन Done! चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई... वैक्सीन को लेकर CM गहलोत ने किया ट्वीट, बूस्टर डोज को बताया जरूरी - कोरोना वायरस

प्रतापगढ़ प्रदेश का ऐसा पहला बन गया है जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गया है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इसकी जानकारी दी और जिले वासियों के प्रयास को सराहा. दूसरी ओर राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों से संजीदा अपील की है. साथ ही लिखा है कि अब बूस्टर डोज की भी जरूरत पड़ेगी.

corona cases in rajasthan, कोविड वैक्सीन
खुश खबर: प्रतापगढ़ में 100 पर्सेन्ट वैक्सीनेशन Done!
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 7:27 AM IST

जयपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को ट्वीट के जरिए कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से एक बार फिर अपील की है. दरअसल, मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन के मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की एक डोज से पूरी सुरक्षा नहीं मिलती है. ऐसे में दोनों डोज अवश्य लगवाएं. जब तक देश के सभी नागरिकों को दोनों डोज नहीं लगेंगी तब तक कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें - पटवार भर्ती परीक्षा का Day 1, सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

दोनों डोज के बावजूद इंफेक्शन के मामले

साथ ही एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि कई देशों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी बूस्टर डोज की जरूरत पड़ रही है क्योंकि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद कोविड इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में विशेषज्ञों को शोध कर जानकारी जुटानी चाहिए जिससे इस विषय में फैसला हो सके.

पढ़ें - डेंगू का डंक: एलाइजा जांच के लिए ले सकेंगे केवल 500 रुपए..इससे ज्यादा वसूले तो खैर नहीं


प्रतापगढ़ बधाई का पात्र
आंकड़ो के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को 6 लाख 52 हजार 869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया. इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 71 हजार 841 हो गई है. इस मौक़े पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना सहित स्वास्थ्य महकमे की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग ने महामारी के दौर में अपना सर्वोत्तम प्रदान किया है.

टीकाकरण का सफर
16 जनवरी 2021 को पहली बार हेल्थवर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाने शुरू हुए. वहीं 1 अप्रैल 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. 10 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण वृहद स्तर पर शुरू किया गया.बीते डेढ़ माह में कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज में तेजी आई. सितंबर माह में करीबन एक लाख वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मंगवाई गई. इसके बाद टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर लेकर सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने का सिलसिला चला. विपरित मौसम की परिस्थितयों में भी मेडिकल टीमों ने घर घर जाकर टीकाकरण कार्य किया.

जयपुर. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को ट्वीट के जरिए कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से एक बार फिर अपील की है. दरअसल, मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन के मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की एक डोज से पूरी सुरक्षा नहीं मिलती है. ऐसे में दोनों डोज अवश्य लगवाएं. जब तक देश के सभी नागरिकों को दोनों डोज नहीं लगेंगी तब तक कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें - पटवार भर्ती परीक्षा का Day 1, सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

दोनों डोज के बावजूद इंफेक्शन के मामले

साथ ही एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि कई देशों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी बूस्टर डोज की जरूरत पड़ रही है क्योंकि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद कोविड इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में विशेषज्ञों को शोध कर जानकारी जुटानी चाहिए जिससे इस विषय में फैसला हो सके.

पढ़ें - डेंगू का डंक: एलाइजा जांच के लिए ले सकेंगे केवल 500 रुपए..इससे ज्यादा वसूले तो खैर नहीं


प्रतापगढ़ बधाई का पात्र
आंकड़ो के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को 6 लाख 52 हजार 869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया. इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 71 हजार 841 हो गई है. इस मौक़े पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतापगढ़ जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना सहित स्वास्थ्य महकमे की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग ने महामारी के दौर में अपना सर्वोत्तम प्रदान किया है.

टीकाकरण का सफर
16 जनवरी 2021 को पहली बार हेल्थवर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाने का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाने शुरू हुए. वहीं 1 अप्रैल 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. 10 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण वृहद स्तर पर शुरू किया गया.बीते डेढ़ माह में कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज में तेजी आई. सितंबर माह में करीबन एक लाख वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मंगवाई गई. इसके बाद टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर लेकर सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने का सिलसिला चला. विपरित मौसम की परिस्थितयों में भी मेडिकल टीमों ने घर घर जाकर टीकाकरण कार्य किया.

Last Updated : Oct 24, 2021, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.