ETV Bharat / city

कोरोना के हालातों को लेकर PM मोदी और रेल मंत्री से CM गहलोत ने फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद... - Jaipur News

राजस्थान में कोरोना के हालातों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से सीएम अशोक गहलोत की बातचीत हुई. सीएम गहलोत ने कहा कि उम्मीद है जल्दी ही प्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन केन्द्र की ओर से बढ़ा दिया जाएगा.

CM Gehlot talked to PM Modi,  Corona epidemic
CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:11 PM IST

Updated : May 16, 2021, 9:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से सीएम अशोक गहलोत ने बातचीत की. सीएम गहलोत ने फोन पर प्रधानमंत्री से बात की और प्रदेश में कोविड-19 उपजे हालात की जानकारी देते हुए श्रमिकों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग रखी. प्रधानमंत्री ने भी इसे शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा की. सीएम गहलोत ने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही प्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन केंद्र की ओर से बढ़ा दिया जाएगा.

सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी आग्रह किया है कि पहले की तरह खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर, हजीरा इत्यादि तक भेजने के लिए एयरफोर्स की सेवाएं चालू रखी जाए. साथ ही राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए डीआरडीओ की ओर से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट की संख्या भी 15 से बढ़ाकर सभी जिलों में स्थापित करने हेतु मांग की है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से सीएम अशोक गहलोत ने बातचीत की. सीएम गहलोत ने फोन पर प्रधानमंत्री से बात की और प्रदेश में कोविड-19 उपजे हालात की जानकारी देते हुए श्रमिकों के आधार पर ऑक्सीजन की उपलब्धता की मांग रखी. प्रधानमंत्री ने भी इसे शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें- गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा की. सीएम गहलोत ने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही प्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन केंद्र की ओर से बढ़ा दिया जाएगा.

सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी आग्रह किया है कि पहले की तरह खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर, हजीरा इत्यादि तक भेजने के लिए एयरफोर्स की सेवाएं चालू रखी जाए. साथ ही राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए डीआरडीओ की ओर से लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट की संख्या भी 15 से बढ़ाकर सभी जिलों में स्थापित करने हेतु मांग की है.

Last Updated : May 16, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.