ETV Bharat / city

CM गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स, केंद्र को सौंपेंगे लॉकडाउन हटाने संबंधी सुझाव

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन से आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सीएम गहलोत ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके 2 टास्क फोर्स का गठन किया है. जो लॉकडाउन को हटाने संबंधी केंद्र सरकार को सुझाव देगी.

CM Gehlot's meeting, राजस्थान में लॉकडाउन
लॉकडाउन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गठित की दो टास्क फोर्स
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:09 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शुक्रवार को दो टास्क फोर्स गठित की गई हैं. इनमें से एक टास्क फोर्स संपूर्ण लॉकडाउन को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए सुझाव देगी, जबकि दूसरी लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सुझाव देगी.

लॉकडाउन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई अपील के क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में 12 अधिकारियों और विशेषज्ञों की पहली टास्क फोर्स गठित की है. ये लॉकडाउन हटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय सुझाएगी. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, ऊर्जा और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं खाद्य आपूर्ति, श्रम विभाग के शासन सचिव के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. एसडी गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बीएल सोनी भी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान की गई अपील के क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में 12 अधिकारियों और विशेषज्ञों की पहली टास्क फोर्स गठित की है, जो लॉकडाउन हटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय सुझाएगी
    2/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना काल' के गाल में समाई महिला, प्रदेश की चौथी मौत

इस टास्क फोर्स का प्रशानिक विभाग गृह विभाग होगा. दूसरी टास्क फोर्स में ये अफसर दूसरी टास्क फोर्स मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार और राजस्थान ट्रांसफॉर्मेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष अरविन्द मायाराम की अध्यक्षता में बनाई है. इसमें मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. गोविंद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल के साथ-साथ आयोजना, सामाजिक न्याय तथा कृषि विभागों के प्रमुख शासन सचिव और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पशु-पालन विभागों के शासन सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं. दूसरी टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग आयोजना विभाग होगा.

  • चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. वीरेन्द्र सिंह और डॉ. एसडी गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध श्री बीएल सोनी भी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे।
    इस टास्क फोर्स का प्रशानिक विभाग गृह विभाग होगा।
    4/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन्द्र सरकार को देंगे सुझाव

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दोनों ही टास्क फोर्स में जरूरत के हिसाब से किसी भी अन्य अधिकारी, विषय विशेषज्ञ या अन्य व्यक्ति को सदस्य के रूप में नामित किया जा सकेगा. पहली टास्क फोर्स लॉकडाउन हटाने की स्थिति के बारे में जल्द से जल्द अपने सुझाव देगी, जिन्हें भारत सरकार को भेजा जाएगा. इसी प्रकार दूसरी टास्क फोर्स अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए रणनीति तैयार करेगी, जिस पर राज्य और केन्द्र सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सुधरने पर तुरंत काम शुरू कर सकेंगी.

  • सामाजिक न्याय तथा कृषि विभागों के प्रमुख शासन सचिव और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पशु-पालन विभागों के शासन सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं। दूसरी टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग आयोजना विभाग होगा।
    6/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालातों की नियमित समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की नियमित समीक्षा भी की. जयपुर के रामगंज के साथ-साथ भीलवाड़ा, टोंक, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू, जोधपुर, डूंगरपुर और दौसा जिलों में कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति, भोजन वितरण की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बेसहारा और भोजन से वंचित लोगों तक राशन सामग्री अथवा पका हुआ भोजन पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने राज्य भर में चल रहे घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

  • इसी प्रकार दूसरी टास्क फोर्स अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए रणनीति तैयार करेगी जिस पर राज्य तथा केन्द्र सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सुधरने पर तुरंत काम शुरू कर सकेंगी।
    8/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बीकानेर में 2 पॉजिटिव केस आने के बाद विशेष स्क्रीनिंग का काम शुरू

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्ता निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, खाद्य आपूर्ति सचिव सिद्धार्थ महाजन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, जयपुर कलेक्टर जोगाराम, जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर. राजस्थान में सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शुक्रवार को दो टास्क फोर्स गठित की गई हैं. इनमें से एक टास्क फोर्स संपूर्ण लॉकडाउन को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए सुझाव देगी, जबकि दूसरी लॉकडाउन से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सुझाव देगी.

लॉकडाउन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने गठित की 2 टास्क फोर्स

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मुख्यमंत्रियों के साथ की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई अपील के क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में 12 अधिकारियों और विशेषज्ञों की पहली टास्क फोर्स गठित की है. ये लॉकडाउन हटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय सुझाएगी. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, ऊर्जा और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं खाद्य आपूर्ति, श्रम विभाग के शासन सचिव के साथ-साथ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. एसडी गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बीएल सोनी भी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान की गई अपील के क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में 12 अधिकारियों और विशेषज्ञों की पहली टास्क फोर्स गठित की है, जो लॉकडाउन हटाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय सुझाएगी
    2/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- कोरोना काल' के गाल में समाई महिला, प्रदेश की चौथी मौत

इस टास्क फोर्स का प्रशानिक विभाग गृह विभाग होगा. दूसरी टास्क फोर्स में ये अफसर दूसरी टास्क फोर्स मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार और राजस्थान ट्रांसफॉर्मेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष अरविन्द मायाराम की अध्यक्षता में बनाई है. इसमें मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. गोविंद शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल के साथ-साथ आयोजना, सामाजिक न्याय तथा कृषि विभागों के प्रमुख शासन सचिव और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पशु-पालन विभागों के शासन सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं. दूसरी टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग आयोजना विभाग होगा.

  • चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अशोक पनगड़िया, डॉ. वीरेन्द्र सिंह और डॉ. एसडी गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध श्री बीएल सोनी भी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे।
    इस टास्क फोर्स का प्रशानिक विभाग गृह विभाग होगा।
    4/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन्द्र सरकार को देंगे सुझाव

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दोनों ही टास्क फोर्स में जरूरत के हिसाब से किसी भी अन्य अधिकारी, विषय विशेषज्ञ या अन्य व्यक्ति को सदस्य के रूप में नामित किया जा सकेगा. पहली टास्क फोर्स लॉकडाउन हटाने की स्थिति के बारे में जल्द से जल्द अपने सुझाव देगी, जिन्हें भारत सरकार को भेजा जाएगा. इसी प्रकार दूसरी टास्क फोर्स अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए रणनीति तैयार करेगी, जिस पर राज्य और केन्द्र सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सुधरने पर तुरंत काम शुरू कर सकेंगी.

  • सामाजिक न्याय तथा कृषि विभागों के प्रमुख शासन सचिव और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पशु-पालन विभागों के शासन सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं। दूसरी टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग आयोजना विभाग होगा।
    6/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालातों की नियमित समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की नियमित समीक्षा भी की. जयपुर के रामगंज के साथ-साथ भीलवाड़ा, टोंक, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू, जोधपुर, डूंगरपुर और दौसा जिलों में कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति, भोजन वितरण की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बेसहारा और भोजन से वंचित लोगों तक राशन सामग्री अथवा पका हुआ भोजन पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने राज्य भर में चल रहे घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

  • इसी प्रकार दूसरी टास्क फोर्स अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए रणनीति तैयार करेगी जिस पर राज्य तथा केन्द्र सरकारें कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति सुधरने पर तुरंत काम शुरू कर सकेंगी।
    8/

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- बीकानेर में 2 पॉजिटिव केस आने के बाद विशेष स्क्रीनिंग का काम शुरू

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्ता निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, खाद्य आपूर्ति सचिव सिद्धार्थ महाजन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, जयपुर कलेक्टर जोगाराम, जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.