जयपुर. शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एसएमएस ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी ली. और अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को जिस किसी तरह की परेशानियां आ रही है उन्हें दूर किया जाए. दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीती रात धौलपुर मारपीट प्रकरण में घायल बिजली कर्मी हर्षाधिपति से मिलने एसएमएस ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे (CM Ashok Gehlot Visits SMS Hospital). जहां उन्होंने अस्पताल में इलाज करवाने वाले आए मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल में इलाज से जुड़ा फीडबैक लिया.
इस दौरान परिजनों ने अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम से जमकर शिकायतें की. ट्रॉमा में भर्ती मरीजों के परिजनों ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ और व्यवस्था में लगे अन्य कार्मिकों की शिकायतों का पुलिंदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने (Gehlot Seems Unhappy with SMS hospital health care) रखा. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा अस्पताल का निरीक्षण करने और इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक करके अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
पढ़ें-SMS अस्पताल में CM के सामने जनता ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, भाजपा ने किया ये कटाक्ष...
मंत्री ने कहा कि अब अस्पताल में चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी इसके अलावा अब रात में भी सीनियर डॉक्टर अस्पताल में तैनात किए जाएंगे. अस्पताल में मौजूदा समय में लपकों की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है और ऐसे में अस्पताल के स्टाफ के साथ भी इन लपकों की सांठगांठ होती है, जिसे लेकर अस्पताल में अब अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे.
लापरवाही पर यूनिट हेड होगा एपीओ: इसके अलावा चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ 2 घंटे बैठक भी ली और निर्देश देते हुए कहा कि अब मरीजों को दवा की पर्ची नहीं दी जाएगी. अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर मरीज के बिस्तर तक दवा (SMS hospital health care Facility) पहुंचाएगा. इसके लिए वार्ड इंचार्ज को जिम्मेदारी सौंपी गई है और यदि इसके बाद भी किसी तरह की लापरवाही होती है तो यूनिट हेड को सीधा एपीओ किया जाएगा.
अस्पताल की पुलिस चौकी भी सक्रिय: सीएम अशोक गहलोत के एक्शन के बाद शुक्रवार को अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी भी सक्रिय हो गई और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में 2 वार्ड बॉय को गिरफ्तार भी किया गया. दरअसल ये दोनों वार्ड बॉय अवैध रूप से अस्पताल में वसूली कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया है.