ETV Bharat / city

CM गहलोत का पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला, कहा- दोनों लोकतंत्र के लिए खतरा

यूथ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लोकतंत्र के लिए खतरा बताया . उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधायकों को खरीदने के लिए 35-35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया.

rajasthan news, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Youth Congress
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर साधा निशाना
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:44 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मंगलवार को यूथ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. राजधानी जयपुर में चल रहे राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित किया.

पढ़ें: राम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि विघटनकारी ताकतें हमारे देश को तबाह कर रही हैं. समाज को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया जा रहा है. ऐसे समय में देश को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को आगे लाने की सोच रखने वाले राहुल गांधी जैसे नेता का नेतृत्व मिला है.

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगने वाले भाजपा नेता अज्ञानता से ग्रस्त हैं. सीएम गहलोत ने मोदी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों नेता लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. इन्हें रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ये जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का काम करते हैं. राजस्थान में विधायकों की खरीद का खुला खेल खेला गया. विधायकों को खरीदने के लिए 35-35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया.

पढ़ें: किसान संवाद कार्यक्रम में बोले मंत्री भजनलाल जाटव- 'राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं बीजेपी नेता'

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर देती है. सीएम गहलोत ने अपने पुराने अनुभव बताते हर कहा कि मैं एनएसयूआई से निकला और तीन बार मुख्यमंत्री बना. एआईसीसी महासचिव बना और पीसीसी चीफ भी बना. हमने जो भी विकास किया है, वो देश में सबके सामने हैं.

राहुल गांधी के नेतृत्व को बताया कांग्रेस के लिए भाग्यशाली

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस भाग्यशाली है कि उन्हें आदिवासियों पिछड़ों और दलितों को आगे बढ़ाने की मंशा रखने वाले राहुल गांधी का नेतृत्व मिला है. सीएम ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है और निश्चित तौर पर कांग्रेस देश को बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा की नीतियों के खिलाफ जंग जारी रखेगी.

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को दकियानूसी पार्टी बताते हुए कहा यह केवल विकास की बात करते हैं. लेकिन देश में इन्होंने केवल हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की ही राजनीति की है. भाजपा विकास और तकनीक के खिलाफ है. देश में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने युवाओं को पर्याप्त अवसर दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार में युवा मंत्रियों की संख्या सबसे अच्छी रही. कांग्रेस पार्टी के ही नेता राजीव गांधी ने 18 साल के मतदान का अधिकार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धर्म की राजनीति की बजाय समाज के हर तबके का विकास होना चाहिए. लेकिन भाजपा एक भी मुस्लिम चेहरे को चुनावी मैदान में नहीं उतारती है.’

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मंगलवार को यूथ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. राजधानी जयपुर में चल रहे राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित किया.

पढ़ें: राम और कृष्ण की कृपा से भाग रहा कोरोना, वरना वैक्सीनेशन के इंतजार में मर जाते लोग : प्रताप सिंह खाचरियावास

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि विघटनकारी ताकतें हमारे देश को तबाह कर रही हैं. समाज को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया जा रहा है. ऐसे समय में देश को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को आगे लाने की सोच रखने वाले राहुल गांधी जैसे नेता का नेतृत्व मिला है.

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगने वाले भाजपा नेता अज्ञानता से ग्रस्त हैं. सीएम गहलोत ने मोदी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों नेता लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. इन्हें रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ये जनता की चुनी हुई सरकार को गिराने का काम करते हैं. राजस्थान में विधायकों की खरीद का खुला खेल खेला गया. विधायकों को खरीदने के लिए 35-35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया.

पढ़ें: किसान संवाद कार्यक्रम में बोले मंत्री भजनलाल जाटव- 'राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं बीजेपी नेता'

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर देती है. सीएम गहलोत ने अपने पुराने अनुभव बताते हर कहा कि मैं एनएसयूआई से निकला और तीन बार मुख्यमंत्री बना. एआईसीसी महासचिव बना और पीसीसी चीफ भी बना. हमने जो भी विकास किया है, वो देश में सबके सामने हैं.

राहुल गांधी के नेतृत्व को बताया कांग्रेस के लिए भाग्यशाली

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस भाग्यशाली है कि उन्हें आदिवासियों पिछड़ों और दलितों को आगे बढ़ाने की मंशा रखने वाले राहुल गांधी का नेतृत्व मिला है. सीएम ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है और निश्चित तौर पर कांग्रेस देश को बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा की नीतियों के खिलाफ जंग जारी रखेगी.

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को दकियानूसी पार्टी बताते हुए कहा यह केवल विकास की बात करते हैं. लेकिन देश में इन्होंने केवल हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की ही राजनीति की है. भाजपा विकास और तकनीक के खिलाफ है. देश में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने युवाओं को पर्याप्त अवसर दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार में युवा मंत्रियों की संख्या सबसे अच्छी रही. कांग्रेस पार्टी के ही नेता राजीव गांधी ने 18 साल के मतदान का अधिकार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धर्म की राजनीति की बजाय समाज के हर तबके का विकास होना चाहिए. लेकिन भाजपा एक भी मुस्लिम चेहरे को चुनावी मैदान में नहीं उतारती है.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.