ETV Bharat / city

राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध: अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में महर्षि वाल्मीकि भवन, परीक्षा एवं शोध अनुभाग के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की बात कही.

ashok gehlot,  ashok gehlot statement
सीएम अशोक गहलोत ने कहा राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 12:07 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में महर्षि वाल्मीकि भवन, परीक्षा एवं शोध अनुभाग के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि इतने कम समय में ही करीब 150 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गए हैं और करीब 1 लाख 50 हजार विद्यार्थी इसके माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही, करीब 250 शोधार्थी यहां पंजीकृत हैं. हमारा प्रयास है कि इस विश्वविद्यालय में विभिन्न विधाओं का विस्तार होने के साथ ही यहां गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले

पढ़ें: सरकार के दो साल : दावे से परे हकीकत की जमीन...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की जंग हो या समाज सुधार एवं अन्याय के खिलाफ आंदोलन, इस क्षेत्र की सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गोविंद गुरु, भोगीलाल पण्ड्या, भीखाभाई भील, हरिदेव जोशी, कालीबाई सहित कई महान व्यक्तित्व यहां हुए हैं, जिनका जीवन प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए स्थापित गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय शिक्षा का उजियारा फैलाने के साथ ही प्रदेश के टीएसपी क्षेत्र में आदिवासी तथा गैर आदिवासी लोगों के बीच सेतु का काम करे.

उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय वेद विद्यापीठ की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को हम आगे बढ़ाएंगे. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित हों. आदिवासी क्षेत्र को भी इसका लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विगत दो साल में ही करीब 90 कॉलेज खोले गए हैं. बच्चों को आज के समय की आवश्यकता के अनुरूप हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेशभर में करीब 100 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने अपने हर कार्यकाल में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव प्रयास किए हैं. इसी का परिणाम है कि उच्च शिक्षा में हमारा ग्रोस एनरोलमेंट तेजी से बढ़ा है. जनजातीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में एक्सेंटशन सर्विसेज को बढ़ावा मिले और इसके अनुरूप यहां का पाठयक्रम तैयार हो.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है. प्रदेश में वर्ष 2018 तक 250 राजकीय महाविद्यालय थे, लेकिन विगत दो साल में ही करीब 90 नए राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ कर मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप दिया है.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में महर्षि वाल्मीकि भवन, परीक्षा एवं शोध अनुभाग के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि इतने कम समय में ही करीब 150 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गए हैं और करीब 1 लाख 50 हजार विद्यार्थी इसके माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही, करीब 250 शोधार्थी यहां पंजीकृत हैं. हमारा प्रयास है कि इस विश्वविद्यालय में विभिन्न विधाओं का विस्तार होने के साथ ही यहां गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले

पढ़ें: सरकार के दो साल : दावे से परे हकीकत की जमीन...'ऊंट' जैसे बेरोजगारों के मुंह में 'जीरा' जैसी भर्तियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की जंग हो या समाज सुधार एवं अन्याय के खिलाफ आंदोलन, इस क्षेत्र की सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गोविंद गुरु, भोगीलाल पण्ड्या, भीखाभाई भील, हरिदेव जोशी, कालीबाई सहित कई महान व्यक्तित्व यहां हुए हैं, जिनका जीवन प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए स्थापित गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय शिक्षा का उजियारा फैलाने के साथ ही प्रदेश के टीएसपी क्षेत्र में आदिवासी तथा गैर आदिवासी लोगों के बीच सेतु का काम करे.

उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय वेद विद्यापीठ की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों को हम आगे बढ़ाएंगे. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित हों. आदिवासी क्षेत्र को भी इसका लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विगत दो साल में ही करीब 90 कॉलेज खोले गए हैं. बच्चों को आज के समय की आवश्यकता के अनुरूप हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेशभर में करीब 100 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने अपने हर कार्यकाल में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव प्रयास किए हैं. इसी का परिणाम है कि उच्च शिक्षा में हमारा ग्रोस एनरोलमेंट तेजी से बढ़ा है. जनजातीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में एक्सेंटशन सर्विसेज को बढ़ावा मिले और इसके अनुरूप यहां का पाठयक्रम तैयार हो.

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है. प्रदेश में वर्ष 2018 तक 250 राजकीय महाविद्यालय थे, लेकिन विगत दो साल में ही करीब 90 नए राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ कर मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.