ETV Bharat / city

CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी, अध्यक्ष पद की दौड़ छोड़ साबित किया गांधी परिवार का भरोसा

CWC की बैठक में लेटर बम फोड़ने वाले नेताओं पर सीएम अशोक गहलोत जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव की बात कर रहे हैं, वे बताएं कि क्या वह अभी चुनाव जीतकर पदों पर बैठे हैं. वहीं, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और राजस्थान से सीडब्ल्यूसी मेंबर रघुवीर मीणा ने भी कहा कि अभी कांग्रेस का अधिवेशन बुलाने और चुनाव का सही समय नहीं है.

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:42 PM IST

cm ashok gehlot raging in cwc meeting,  Congress working committee meeting
CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी

जयपुर. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress working committee meeting) में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की आपसी तकरार सामने आ गई. लेकिन इस बार खास बात यह रही कि जहां अब तक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं को खरी-खरी सुनाते थे, इस बार यह जिम्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कंधों पर लिया.

CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेटर बम फोड़ने वाले 23 नेताओं के नाम लिए बगैर कहा कि संगठन चुनाव और कांग्रेस पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की जो नेता मांग कर रहे हैं, वह यह बताएं कि वह कांग्रेस पार्टी में सीडब्ल्यूसी महासचिव या अन्य पदों पर बैठे हैं क्या वह चुनाव जीत कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जब नेता बड़े पदों पर बिना चुनाव के बैठे हैं तो फिर ऐसा क्या है कि अभी जब देश में कोविड-19 और किसानों की समस्या सामने खड़ी है तो पार्टी में चुनाव की बात चल रही है.

पढ़ें- सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

गहलोत ने साफ कहा कि अभी जो समय चल रहा है उसमें चुनाव की कोई आवश्यकता नहीं है और जो नेता ऐसी बात बोल रहे हैं वह यह बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा क्या चुनाव जीतकर भाजपा के अध्यक्ष बने हैं. वहीं, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी चुनाव को लेकर कहा कि अभी कोविड का समय है और देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में अभी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन का यह समय सही नहीं है और चुनाव को टाला जाए. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीणा ने भी यही बात सामने रखी.

बैठक में एक बात साफ है कि जिस तरीके से अब तक किसी बात पर सवाल खड़ा होता था तो उसे खुद राहुल गांधी कह देते थे लेकिन इस बार राहुल गांधी की जगह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जिम्मा अपने कंधों पर लिया है. इससे एक बात साफ है कि आने वाले समय में गांधी परिवार की सबसे बड़ी डाल गहलोत ही बनेंगे.

CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी

कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से तल्ख तेवर दिखाएं उससे कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक तीर से कई निशाने लगा लिए हैं. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अब भी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में राहुल गांधी के मना करने पर अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को माना जा रहा है.

हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी राजस्थान छोड़ने की इच्छा नहीं रखते हैं. आज इस तरीके से अशोक गहलोत ने तल्ख तेवर दिखाए हैं, उससे एक तो उन्होंने खुद पर आ रही संभावित अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को टाल दिया है तो वहीं उन्होंने अपने आपको गांधी परिवार का सबसे ज्यादा नजदीकी भी साबित कर दिया है.

जयपुर. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress working committee meeting) में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की आपसी तकरार सामने आ गई. लेकिन इस बार खास बात यह रही कि जहां अब तक कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेताओं को खरी-खरी सुनाते थे, इस बार यह जिम्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कंधों पर लिया.

CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेटर बम फोड़ने वाले 23 नेताओं के नाम लिए बगैर कहा कि संगठन चुनाव और कांग्रेस पार्टी में आमूलचूल परिवर्तन की जो नेता मांग कर रहे हैं, वह यह बताएं कि वह कांग्रेस पार्टी में सीडब्ल्यूसी महासचिव या अन्य पदों पर बैठे हैं क्या वह चुनाव जीत कर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जब नेता बड़े पदों पर बिना चुनाव के बैठे हैं तो फिर ऐसा क्या है कि अभी जब देश में कोविड-19 और किसानों की समस्या सामने खड़ी है तो पार्टी में चुनाव की बात चल रही है.

पढ़ें- सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

गहलोत ने साफ कहा कि अभी जो समय चल रहा है उसमें चुनाव की कोई आवश्यकता नहीं है और जो नेता ऐसी बात बोल रहे हैं वह यह बता दें कि अमित शाह और जेपी नड्डा क्या चुनाव जीतकर भाजपा के अध्यक्ष बने हैं. वहीं, राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी चुनाव को लेकर कहा कि अभी कोविड का समय है और देश में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में अभी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन का यह समय सही नहीं है और चुनाव को टाला जाए. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीणा ने भी यही बात सामने रखी.

बैठक में एक बात साफ है कि जिस तरीके से अब तक किसी बात पर सवाल खड़ा होता था तो उसे खुद राहुल गांधी कह देते थे लेकिन इस बार राहुल गांधी की जगह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जिम्मा अपने कंधों पर लिया है. इससे एक बात साफ है कि आने वाले समय में गांधी परिवार की सबसे बड़ी डाल गहलोत ही बनेंगे.

CWC में दिखी गहलोत की जादूगरी

कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से तल्ख तेवर दिखाएं उससे कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक तीर से कई निशाने लगा लिए हैं. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अब भी कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में राहुल गांधी के मना करने पर अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को माना जा रहा है.

हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी राजस्थान छोड़ने की इच्छा नहीं रखते हैं. आज इस तरीके से अशोक गहलोत ने तल्ख तेवर दिखाए हैं, उससे एक तो उन्होंने खुद पर आ रही संभावित अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को टाल दिया है तो वहीं उन्होंने अपने आपको गांधी परिवार का सबसे ज्यादा नजदीकी भी साबित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.