ETV Bharat / city

CM गहलोत ने डॉक्टर्स डे पर किया 108 चिकित्सा भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास, कहा- मेडिकल क्षेत्र में राजस्थान को बनाएंगे अग्रणी - जयपुर न्यूज़

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉक्टर्स डे के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 108 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल साइंस के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे. हमने कोरोना महामारी की चुनौती को अवसर के रूप में बदला है.

Doctors Day, CM Ashok Gehlot, राजस्थान न्यूज़
डॉक्टर्स डे मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 108 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:20 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉक्टर्स डे मौके पर 108 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 171 करोड़ रुपये की लागत से 94 कार्याें का लोकार्पण और 20 करोड़ रुपये से 14 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ.

Doctors Day, CM Ashok Gehlot, राजस्थान न्यूज़
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल साइंस के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए हम सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि राजस्थान कोरोना जैसी महामारी से सफलता से लड़ पा रहा है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी हो, मृत्यु दर को नियंत्रित करना हो या जांच सुविधाएं, सभी मापदंडों पर राजस्थान देश में अव्वल पायदान पर खड़ा है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हमने कोरोना जैसी चुनौती का सामना किया है. इस महामारी ने हमारी जीवनशैली और खान-पान में बदलाव के साथ ही जीवन के प्रति दृष्टिकोण को भी बदल दिया है. अब हमारी प्राथमिकता ये है कि आर्थिक गतिविधियां कैसे पटरी पर आएं, क्योंकि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी बेहद जरूरी है.

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती को हमने अवसर के रूप में बदला है. हम प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर मॉडल सीएचसी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत ना पड़े. उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है, जिसने कोरोना काल में इतने व्यापक स्तर पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. मार्च के महीने में जब कोरोना का पहला केस आया था, तब हमारी टेस्ट क्षमता शून्य थी, जो हमारे सतत प्रयासों से अब बढ़कर 40 हजार प्रतिदिन पहुंच गई है. पड़ोसी राज्यों के लिए भी हमने राजस्थान में 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करवाने की पहल की है.

सीएम गहलोत ने डॉक्टर्स डे पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बीसी राय को याद किया. उन्होंने प्रदेश के चिकित्सकों को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सक समुदाय ने उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं.

पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ जो काम हुआ है, उसे पूरे देश में सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण से प्रदेशवासियों को इन भवनों का लाभ मिल सकेगा. साथ ही आने वाले समय में हम और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दे पाएंगे. वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी राजस्थान ने गुड गवर्नेंस का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग के मानवीय और भौतिक संसाधनों को मजबूत करने में राज्य सरकार से लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, विशिष्ट सचिव (एनएचएम) नरेश ठकराल और सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को डॉक्टर्स डे मौके पर 108 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 171 करोड़ रुपये की लागत से 94 कार्याें का लोकार्पण और 20 करोड़ रुपये से 14 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ.

Doctors Day, CM Ashok Gehlot, राजस्थान न्यूज़
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल साइंस के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए हम सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि राजस्थान कोरोना जैसी महामारी से सफलता से लड़ पा रहा है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी हो, मृत्यु दर को नियंत्रित करना हो या जांच सुविधाएं, सभी मापदंडों पर राजस्थान देश में अव्वल पायदान पर खड़ा है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार हमने कोरोना जैसी चुनौती का सामना किया है. इस महामारी ने हमारी जीवनशैली और खान-पान में बदलाव के साथ ही जीवन के प्रति दृष्टिकोण को भी बदल दिया है. अब हमारी प्राथमिकता ये है कि आर्थिक गतिविधियां कैसे पटरी पर आएं, क्योंकि जीवन के साथ-साथ आजीविका भी बेहद जरूरी है.

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती को हमने अवसर के रूप में बदला है. हम प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर मॉडल सीएचसी बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत ना पड़े. उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल जाएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है, जिसने कोरोना काल में इतने व्यापक स्तर पर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है. मार्च के महीने में जब कोरोना का पहला केस आया था, तब हमारी टेस्ट क्षमता शून्य थी, जो हमारे सतत प्रयासों से अब बढ़कर 40 हजार प्रतिदिन पहुंच गई है. पड़ोसी राज्यों के लिए भी हमने राजस्थान में 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक करवाने की पहल की है.

सीएम गहलोत ने डॉक्टर्स डे पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बीसी राय को याद किया. उन्होंने प्रदेश के चिकित्सकों को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सक समुदाय ने उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं.

पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ जो काम हुआ है, उसे पूरे देश में सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस लोकार्पण से प्रदेशवासियों को इन भवनों का लाभ मिल सकेगा. साथ ही आने वाले समय में हम और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दे पाएंगे. वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी राजस्थान ने गुड गवर्नेंस का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सा विभाग के मानवीय और भौतिक संसाधनों को मजबूत करने में राज्य सरकार से लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, विशिष्ट सचिव (एनएचएम) नरेश ठकराल और सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.