जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार से 2 दिन के लिए गुजरात दौरे (CM Ashok Gehlot Gujarat Tour) पर रहेंगे. सीएम गहलोत सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे विशेष विमान के जरिए अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां उनका 2 दिन तक चुनावी सभा और रोड शो में शिरकत करेंगे. इसके बाद गहलोत अहमदाबाद से सीधे दिल्ली पहुंचे. वहीं 2 अक्टूबर से गुजरात में जमे हुए राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात दौरे पर मुख्यमंत्री के घेराव का ऐलान किया है.
यह है बेरोजगारों का ऐलान: राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने दूसरी तरफ ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे अपना विरोध राजस्थान के बाहर गुजरात में जारी रखेंगे और सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. बेरोजगार छात्र गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रियों का भी विरोध जताएंगे. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर तले प्रदेश के सैकड़ों युवा बेरोजगार 15 दिन से सड़कों, मंदिरों में रात गुजार रहे हैं. बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि सरकार ने अभी तक इन युवा बेरोजगारों की सुध तक नहीं ली है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा की युवा बेरोजगारों की मांगों को नजर अंदाज करना कांग्रेस सरकार को 2023 में भारी पड़ेगा. अभी भी समय है राज्य सरकार युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को पूरा करके अपना वादा निभाए . उन्होंने बताया कि राजस्थान के युवा बेरोजगारों कांग्रेस के नेताओं का गुजरात चुनाव में वे घेराव करेंगे, साथ ही 17 और 18 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे पर सीएम का घेराव कर 17 और 18 अक्टूबर को आंदोनल करेंगे.
इन मांगों को लेकर सत्याग्रह जारी है
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 प्रतिशत की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए
- ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियो की तमाम मांगे पूरी हो
- बजट घोषणा की पंचायती राज JEN भर्ती 2100+544 पदों पर भर्ती निकाली जाए
- आईटीआई कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति 1500 पदों पर जल्द से जल्द जारी की जाए
- अध्यापक भर्ती में विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाए
- नई भर्तियां निकाली जाए
बेरोजगारों ने रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक,एलडीसी,RAS, ईसीजी,एसआई, CHO, सूचना सहायक ,प्रोग्रामर,दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM,पशुधन सहायक ,ओटी टेक्निशियन स्टेनोग्राफर, APRO और PRO, सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाले जाने की मांग की है.
गुजरात में प्रदर्शन और सत्याग्रह कर रहे विरोध कर रहे बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि राज्य सरकार ने इस बजट में 1 लाख सरकारी भर्ती निकालने की घोषणा की थी. इसलिए राज्य सरकार एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज भर्तियों का वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी करें.
पढ़ें: युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह : पहले की साबरमती आश्रम की सफाई फिर दी सीएम को घेराव की चेतावनी
लंबित भर्तियां पूरी करने की मांग -
- शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए
- प्रयोगशाला साहयक भर्ती 2018 और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 पूरी की जाएं
- सरकारी और प्राइवेट भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को रोककर प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए
- युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाएं
- बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए
- कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी कृषि के विषयों को शामिल किया जाए
- महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10000 पदों पर बजट मेंशिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए
- फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए
- 21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझोते की मांगो तथा लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए
- CET से बाहर जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को बाहर किया जाए और जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए
- नर्सिंग भर्ती 2013 जल्द से जल्द पूरी की जाए
उपेन यादव ने कहा कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां तत्काल दूर की जाए. 2018 से 2022 तक जितने पदों का नुकसान ओबीसी के युवाओं को हुआ है, वह सारे ओबीसी के युवाओं को दिए जाए और प्रक्रियाधीन भर्तियों में भी ओबीसी के युवाओं को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो. युवा बेरोजगार पर दर्ज सभी मुकदमे तत्काल वापस लिया जाए.