ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- राजस्थान ने वैक्सीन लगवाने में रचा इतिहास - राजस्थान की ताजा खबर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल के आई डी एच सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई.

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, Rajasthan CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 3:00 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल के आई डी एच सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई.

सीएम गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पढ़ेंः सीएम गहलोत लगवाएंगे 11 बजे लगवाएंगे SMS हॉस्पिटल में वैक्सीन

वैक्सीन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और राजस्थान ने वैक्सीनेशन में इतिहास भी रचा है. हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी बहुत अच्छे ढंग से होगा, आप देख रहे हैं कि पूरे राजस्थान के अंदर प्रतिदिन 2-2 लाख, सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है और पूरे देश का लगभग 25 फीसदी वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है.

वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा की राजस्थान ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक नया इतिहास रचा है. सीएम अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन एकदम सुरक्षित है और जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वह गलत है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि पत्रकार भी फ्रंटलाइन वॉरियर्स है ऐसे में उन्हें भी वैक्सीन लगाना जरूरी है.

पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के कोरोना मैनेजमेंट के बारे में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राजस्थान ने शानदार काम किया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. ताकि इस महामारी को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके.

जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल के आई डी एच सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई. मुख्यमंत्री गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई.

सीएम गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पढ़ेंः सीएम गहलोत लगवाएंगे 11 बजे लगवाएंगे SMS हॉस्पिटल में वैक्सीन

वैक्सीन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और राजस्थान ने वैक्सीनेशन में इतिहास भी रचा है. हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी बहुत अच्छे ढंग से होगा, आप देख रहे हैं कि पूरे राजस्थान के अंदर प्रतिदिन 2-2 लाख, सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है और पूरे देश का लगभग 25 फीसदी वैक्सीनेशन राजस्थान में हो रहा है.

वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा की राजस्थान ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एक नया इतिहास रचा है. सीएम अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन एकदम सुरक्षित है और जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वह गलत है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. साथ ही गहलोत ने यह भी कहा कि पत्रकार भी फ्रंटलाइन वॉरियर्स है ऐसे में उन्हें भी वैक्सीन लगाना जरूरी है.

पढ़ेंः इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के कोरोना मैनेजमेंट के बारे में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में राजस्थान ने शानदार काम किया है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. ताकि इस महामारी को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके.

Last Updated : Mar 5, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.