ETV Bharat / city

CM Gehlot On Rajasthan Udaan Scheme : मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को दी नसीहत, कहा- आपकी कामयाबी और उड़ान योजना की कामयाबी साथ जुड़ी है

सीएम अशोक गहलोत ने उड़ान योजना (CM Gehlot On Rajasthan Udaan Scheme) को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुख्य सचिव उषा शर्मा को यहां तक कह दिया कि आपकी कामयाबी और योजना की कामयाबी एक साथ जुड़ी हुई है.

सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 10:02 PM IST

जयपुर. नवनियुक्त मुख्य सचिव उषा शर्मा को (CM Ashok Gehlot gave instructions to the Chief Secretary) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उड़ान योजना को सफल बनाने की न केवल जिम्मेदारी दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी कामयाबी और उड़ान योजना की कामयाबी (CM Gehlot On Rajasthan Udaan Scheme) एक साथ जुड़ी हुई है. इसे किस तरह से सफल बनाना है यह मुख्य सचिव आपको ही देखना है.

दरअसल प्रदेश के 25,000 आंगनबाड़ियों को नन्दघर में अपग्रेड करने के लिए महिला बाल विकास विभाग और वेदान्ता समूह के अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षर हुए . इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 25,000 आंगनबाड़ी केंद्रों को नंद घर में अपडेट करना राजस्थान के लिए एक बड़ा गौरव पूर्ण कार्य है. इससे न केवल छोटे बच्चों में शिक्षा का विस्तार होगा बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को दी नसीहत

यह भी पढ़ें- CM Gehlot on Good Governance : मैं तीसरी बार सीएम बना हूं, मेरी जिम्मेदारी है कि कैसे गुड गवर्नेंस दूं और सभी विधायक उसमें सहयोग करें

चारो तरफ महिलाओं से घिरा हूंः कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा की नियुक्ति को लेकर कहा कि अब प्रदेश के मुख्य सचिव महिला बन गई है. महिला बाल विकास की प्रिंसिपल सेक्रेट्री महिला है, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की तरफ से भी एक महिला ही मौजूद है. ऐसे में मैं चारों तरफ से इस समय महिलाओं से घिरा हुआ हूं, तो आप लोग समझ लीजिए की आप लोगों के ऊपर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और उनके फ्यूचर की जिम्मेदारी भी आप लोगों के कंधों पर है. यह बहुत बड़ा काम होने जा रहा है जिससे आप सबको मिलकर सफल बनाना है.

उड़ान योजना और सीएस की सफलता एक साथ जुड़ी हैः मुख्यमंत्री ने उड़ान योजना को लेकर भी कहा कि प्रदेश की महिलाएं जिस तरह से महावारी के वक्त स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखने की वजह से खतरनाक बीमारी से गुजरती हैं. उनकी इस पीड़ा को सरकार ने समझा है और हमने उड़ान योजना शुरू की है.

यह भी पढ़ें- CM Gehlot on PM Modi : 'देश में अघोषित इमरजेंसी लगाने वाले उल्टा हमारे ऊपर आरोप लगा रहे'

सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को कहा कि आपकी सफलता और उड़ान योजना की सफलता एक साथ जुड़ी हुई है. गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सब को भी समझना चाहिए कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव से कहा कि आप कलेक्टर के साथ बैठक करिए या एसडीओ को निर्देश दीजिए, लेकिन उड़ान योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है. इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत को आश्वस्त किया कि इसे जरूर सफल बनाएंगे.

जयपुर. नवनियुक्त मुख्य सचिव उषा शर्मा को (CM Ashok Gehlot gave instructions to the Chief Secretary) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उड़ान योजना को सफल बनाने की न केवल जिम्मेदारी दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी कामयाबी और उड़ान योजना की कामयाबी (CM Gehlot On Rajasthan Udaan Scheme) एक साथ जुड़ी हुई है. इसे किस तरह से सफल बनाना है यह मुख्य सचिव आपको ही देखना है.

दरअसल प्रदेश के 25,000 आंगनबाड़ियों को नन्दघर में अपग्रेड करने के लिए महिला बाल विकास विभाग और वेदान्ता समूह के अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षर हुए . इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 25,000 आंगनबाड़ी केंद्रों को नंद घर में अपडेट करना राजस्थान के लिए एक बड़ा गौरव पूर्ण कार्य है. इससे न केवल छोटे बच्चों में शिक्षा का विस्तार होगा बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचेगा.

मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को दी नसीहत

यह भी पढ़ें- CM Gehlot on Good Governance : मैं तीसरी बार सीएम बना हूं, मेरी जिम्मेदारी है कि कैसे गुड गवर्नेंस दूं और सभी विधायक उसमें सहयोग करें

चारो तरफ महिलाओं से घिरा हूंः कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा की नियुक्ति को लेकर कहा कि अब प्रदेश के मुख्य सचिव महिला बन गई है. महिला बाल विकास की प्रिंसिपल सेक्रेट्री महिला है, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की तरफ से भी एक महिला ही मौजूद है. ऐसे में मैं चारों तरफ से इस समय महिलाओं से घिरा हुआ हूं, तो आप लोग समझ लीजिए की आप लोगों के ऊपर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. गहलोत ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा और उनके फ्यूचर की जिम्मेदारी भी आप लोगों के कंधों पर है. यह बहुत बड़ा काम होने जा रहा है जिससे आप सबको मिलकर सफल बनाना है.

उड़ान योजना और सीएस की सफलता एक साथ जुड़ी हैः मुख्यमंत्री ने उड़ान योजना को लेकर भी कहा कि प्रदेश की महिलाएं जिस तरह से महावारी के वक्त स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखने की वजह से खतरनाक बीमारी से गुजरती हैं. उनकी इस पीड़ा को सरकार ने समझा है और हमने उड़ान योजना शुरू की है.

यह भी पढ़ें- CM Gehlot on PM Modi : 'देश में अघोषित इमरजेंसी लगाने वाले उल्टा हमारे ऊपर आरोप लगा रहे'

सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को कहा कि आपकी सफलता और उड़ान योजना की सफलता एक साथ जुड़ी हुई है. गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सब को भी समझना चाहिए कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव से कहा कि आप कलेक्टर के साथ बैठक करिए या एसडीओ को निर्देश दीजिए, लेकिन उड़ान योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है. इसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम गहलोत को आश्वस्त किया कि इसे जरूर सफल बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.