ETV Bharat / city

फुलेरा में 42.65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रेल ओवरब्रिज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी - Chief Minister Ashok Gehlot approved

जयपुर जिले के फुलेरा कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है. 42.65 करोड़ रुपये की लागत से रेल ओवरब्रिज बनेगा.

Rail overbridge to be built at Phulera, Jaipur, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
जयपुर के फुलेरा में बनेगा रेल ओवरब्रिज
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. जयपुर जिले के फुलेरा कस्बे के लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी. अब फुलेरा कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है. गहलोत ने इस प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) से राज्य की ओर से देय हिस्सा राशि की 10 प्रतिशत राशि के रूप में 2.13 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया है.

वित्त विभाग की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार फुलेरा में रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज (आरओबी) की निर्माण लागत 42.647 करोड़ रुपये है. जिसमें से 50 प्रतिशत राशि रेलवे की ओर से तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से आरटीआईडीएफ से वहन किया जाना है.

पढ़ें: राहुल गांधी की सभा के दौरान सचिन पालयट की चारपाई टूटी

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की 10 प्रतिशत राशि आरओबी की कार्यकारी एजेन्सी रूडसिको को जारी करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है. इस निर्णय से आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा तथा पुल निर्माण के बाद फुलेरा के निवासियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. फुलेरा कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग नहीं होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कई बार रेल ओवरब्रिज बनवाने की मांग की थी.

जयपुर. जयपुर जिले के फुलेरा कस्बे के लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी. अब फुलेरा कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है. गहलोत ने इस प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) से राज्य की ओर से देय हिस्सा राशि की 10 प्रतिशत राशि के रूप में 2.13 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन कर दिया है.

वित्त विभाग की ओर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार फुलेरा में रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज (आरओबी) की निर्माण लागत 42.647 करोड़ रुपये है. जिसमें से 50 प्रतिशत राशि रेलवे की ओर से तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से आरटीआईडीएफ से वहन किया जाना है.

पढ़ें: राहुल गांधी की सभा के दौरान सचिन पालयट की चारपाई टूटी

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की 10 प्रतिशत राशि आरओबी की कार्यकारी एजेन्सी रूडसिको को जारी करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है. इस निर्णय से आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा तथा पुल निर्माण के बाद फुलेरा के निवासियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. फुलेरा कस्बे में रेलवे क्राॅसिंग नहीं होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कई बार रेल ओवरब्रिज बनवाने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.