ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, पीएम मोदी अजय मिश्रा से लें इस्तीफा : सीएम गहलोत - Priyanka Gandhi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने लखीमपुर खीरी की घटना (Lakhimpur Kheri incident) को लेकर वीडियो मैसेज जारी किया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अजय मिश्रा से इस्तीफा लेने की मांग की.

Lakhimpur Kheri incident, CM Gehlot
लखीमपुर खीरी की घटना पर गहलोत का बयान
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:20 PM IST

जयपुर. लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र और यूपी की सरकार (UP government) पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि केंद्र राज्यमंत्री का जो बयान सामने आया है, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह अपने गृह राज्य मंत्री से उनके इस तरह के बयान पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा लें.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर वीडियो मैसेज जारी किया. वीडियो में सीएम गहलोत ने कहा कि लखीमपुर में जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. जिस रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने जो कहा, वो देश ने सुना. वो कह रहे हैं कि मैं मंत्री सांसद बनने से पहले क्या था, इस बात को देखना चाहिए में जिस दिन चाहूंगा, उस दिन ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि आप यहां से भाग जाएंगे.

लखीमपुर खीरी की घटना पर गहलोत का बयान

सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह की धमकी देना दुर्भाग्यपूर्ण है. 4 किसान और कुल 9 लोग मारे गए और मंत्री इस तरह की धमकी दे रहे हैं. गृह राज्यमंत्री को अपने इस तरह के बयान पर इस्तीफा देना चाहिए और अगर वो इस्तीफा नहीं दे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा ले कर मैसेज देना चाहिए. देश को किस दिशा में ले जाना चाह रहे हैं, यह समझ से परे हैं. मंत्री की स्पीच के अंदर ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जो गृह मंत्री को शोभा नहीं देता.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार की आपसी खींचतान में फंसी महिला आयोग में नियुक्तियां..शाम 5 बजे बाद फोन तक नहीं उठाया जाता, कहां जाएं पीड़िताएं

सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते थे. उनको रोकने की कोशिश की गई. यह दुखद है और समझ में नहीं आता है कि किसी भी तरह की घटना होती है तो विपक्षी पार्टी नहीं जाएगी तो कौन जाएगा ? विपक्षी पार्टी जाती है, वहां जनता की बात सुनती है तो उनको विश्वास होता. उनको लगता है कि न्याय होगा, उनकी भावना को सुना और समझा जाएगा लेकिन वर्तमान में लोकतंत्र की इन भावनाओं को दबाया जा रहा है.

Lakhimpur Kheri incident, CM Gehlot
सीएम गहलोत का ट्वीट

मुख्यमंत्री के कहा कि होना यह चाहिए कि अगर कोई पार्टी के नेता आते हैं तो सुरक्षा देनी चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में विपक्षीय पार्टियों को रोकने की परंपरा बन गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं कि उन की पालना सरकार को तत्काल करनी चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, यह सुनिश्चित सरकार को करना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, यह दुर्भाग्य पूर्ण है.

जयपुर. लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र और यूपी की सरकार (UP government) पर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि केंद्र राज्यमंत्री का जो बयान सामने आया है, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह अपने गृह राज्य मंत्री से उनके इस तरह के बयान पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा लें.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर वीडियो मैसेज जारी किया. वीडियो में सीएम गहलोत ने कहा कि लखीमपुर में जो कुछ हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. जिस रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) ने जो कहा, वो देश ने सुना. वो कह रहे हैं कि मैं मंत्री सांसद बनने से पहले क्या था, इस बात को देखना चाहिए में जिस दिन चाहूंगा, उस दिन ऐसी स्थिति पैदा कर दूंगा कि आप यहां से भाग जाएंगे.

लखीमपुर खीरी की घटना पर गहलोत का बयान

सीएम गहलोत ने कहा कि इस तरह की धमकी देना दुर्भाग्यपूर्ण है. 4 किसान और कुल 9 लोग मारे गए और मंत्री इस तरह की धमकी दे रहे हैं. गृह राज्यमंत्री को अपने इस तरह के बयान पर इस्तीफा देना चाहिए और अगर वो इस्तीफा नहीं दे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा ले कर मैसेज देना चाहिए. देश को किस दिशा में ले जाना चाह रहे हैं, यह समझ से परे हैं. मंत्री की स्पीच के अंदर ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जो गृह मंत्री को शोभा नहीं देता.

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार की आपसी खींचतान में फंसी महिला आयोग में नियुक्तियां..शाम 5 बजे बाद फोन तक नहीं उठाया जाता, कहां जाएं पीड़िताएं

सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते थे. उनको रोकने की कोशिश की गई. यह दुखद है और समझ में नहीं आता है कि किसी भी तरह की घटना होती है तो विपक्षी पार्टी नहीं जाएगी तो कौन जाएगा ? विपक्षी पार्टी जाती है, वहां जनता की बात सुनती है तो उनको विश्वास होता. उनको लगता है कि न्याय होगा, उनकी भावना को सुना और समझा जाएगा लेकिन वर्तमान में लोकतंत्र की इन भावनाओं को दबाया जा रहा है.

Lakhimpur Kheri incident, CM Gehlot
सीएम गहलोत का ट्वीट

मुख्यमंत्री के कहा कि होना यह चाहिए कि अगर कोई पार्टी के नेता आते हैं तो सुरक्षा देनी चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में विपक्षीय पार्टियों को रोकने की परंपरा बन गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं कि उन की पालना सरकार को तत्काल करनी चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, यह सुनिश्चित सरकार को करना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, यह दुर्भाग्य पूर्ण है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.