जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बजट बहस पर जवाब देते हुए कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने जवाब की शुरुआत महात्मा गांधी से करते हुए कहा की भाजपा के लोग महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन उन्हें पहले महात्मा गांधी की जीवनी को पढ़ना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2013 में हमने सरकार छोड़ने पर प्रदेश में 3 हजार 451 करोड़ रुपए का रेवेन्यू सरप्लस छोड़ा था. अब हमारी फिर से हमारी सरकार आने पर हमें विरासत में 29 हजार करोड़ का रेवेन्यू डेफिसिट मिला है. सीएम ने कहा की बिजली कंपनियों की वजह से हमारे समय में कर्ज बढ़ा. लेकिन भाजपा ने 5 साल के राज में कौनसा नया बिजलीघर बनाया. भाजपा ने हमारे समय शुरू किए गए हर काम को अधर में लटका दिया.
मुख्यमंत्री ने बजट बहस पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है. ऐसे में विपक्ष कुछ मुद्दों पर सहयोग करें. इस दौरान गहलोत ने वसुंधरा सरकार को कोसते हुए कहा कि भामाशाह योजना में फिजूलखर्ची की गई. भामाशाह कार्ड पर सीएम का फोटो, कमल का फूल लगाया गया जिस पर 315 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार ने विकसित देशों की तर्ज पर टेक्नो हब बनाया, लेकिन पता नहीं कब टेक्नोहब काम आएगा. भाजपा राज में 1 हजार करोड़ रुपए स्मार्ट फोन बांटने में खर्च कर दिए. चुनावी साल में 9 हजार करोड़ रुपए बिना बजट प्रावधान के खर्च किए.
गहलोत ने पिछली सरकार के रिसर्जेंट राजस्थान को उद्योगपतियों के साथ स्नेह मिलन समारोह बताते हुए कहा की रिसर्जेंट राजस्थान में 3.78 लाख करोड़ के एमओयू किए और निवेश आया महज 11 हजार 577 करोड़ का. गहलोत ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में 50-60 करोड़ रुपए फूंक दिए. बिना टेंडर काम दिए. इसकी जांच होनी चाहिए. यही ग्रामटेक में हुआ. इसमें भी 67 करोड़ खर्च कर दिए. ग्रामटेक में 6 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. निवेश आया महज 600 करोड़ रुपए. सीएम ने कहा कि भाजपा राज में विदेश यात्राओं तक को आउट सोर्स कर दिया. एक एजेंसी को हायर करके विदेश यात्राओं का काम दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों की वह जांच करवाएंगे.
सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा राज की गौरवपथ स्कीम अच्छी योजना थी. गांव में जहां पानी भरता था. वहां गौरव पथ से फायदा हुआ. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आपने मुफ्त दवा योजना की तारीफ की, सुनकर अच्छा लगा. क्योंकि आप भावुक इंसान हैं. लेकिन कैमरे के सामने आते ही आपको पता नहीं क्या हो जाता है. बजट बहस पर कहा कि गहलोत ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू की है. इस दौरान ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. सिरोही की एक घटना है जो मीडिया में नहीं आई. शादी करने पर युवक-युवती को मार दिया. ऐसे जघन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए कानून लाया जाएगा.