ETV Bharat / city

बजट बहस में सीएम ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- भामाशाह योजना में की गई फिजूलखर्ची

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट बहस पर जवाब देते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधा. गहलोत ने भाजपा सरकार पर कई कामों में फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए उसकी जांच की बात कही. इस दौरान गहलोत ने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग पर चिंता जताते हुए इन पर रोक के लिए कानून बनाने की बात कही.

सीएम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:01 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बजट बहस पर जवाब देते हुए कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने जवाब की शुरुआत महात्मा गांधी से करते हुए कहा की भाजपा के लोग महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन उन्हें पहले महात्मा गांधी की जीवनी को पढ़ना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2013 में हमने सरकार छोड़ने पर प्रदेश में 3 हजार 451 करोड़ रुपए का रेवेन्यू सरप्लस छोड़ा था. अब हमारी फिर से हमारी सरकार आने पर हमें विरासत में 29 हजार करोड़ का रेवेन्यू डेफिसिट मिला है. सीएम ने कहा की बिजली कंपनियों की वजह से हमारे समय में कर्ज बढ़ा. लेकिन भाजपा ने 5 साल के राज में कौनसा नया बिजलीघर बनाया. भाजपा ने हमारे समय शुरू किए गए हर काम को अधर में लटका दिया.

बजट बहस का जवाब देते हुए सीएम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- भामाशाह योजना में की फिजूलखर्ची

मुख्यमंत्री ने बजट बहस पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है. ऐसे में विपक्ष कुछ मुद्दों पर सहयोग करें. इस दौरान गहलोत ने वसुंधरा सरकार को कोसते हुए कहा कि भामाशाह योजना में फिजूलखर्ची की गई. भामाशाह कार्ड पर सीएम का फोटो, कमल का फूल लगाया गया जिस पर 315 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार ने विकसित देशों की तर्ज पर टेक्नो हब बनाया, लेकिन पता नहीं कब टेक्नोहब काम आएगा. भाजपा राज में 1 हजार करोड़ रुपए स्मार्ट फोन बांटने में खर्च कर दिए. चुनावी साल में 9 हजार करोड़ रुपए बिना बजट प्रावधान के खर्च किए.

गहलोत ने पिछली सरकार के रिसर्जेंट राजस्थान को उद्योगपतियों के साथ स्नेह मिलन समारोह बताते हुए कहा की रिसर्जेंट राजस्थान में 3.78 लाख करोड़ के एमओयू किए और निवेश आया महज 11 हजार 577 करोड़ का. गहलोत ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में 50-60 करोड़ रुपए फूंक दिए. बिना टेंडर काम दिए. इसकी जांच होनी चाहिए. यही ग्रामटेक में हुआ. इसमें भी 67 करोड़ खर्च कर दिए. ग्रामटेक में 6 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. निवेश आया महज 600 करोड़ रुपए. सीएम ने कहा कि भाजपा राज में विदेश यात्राओं तक को आउट सोर्स कर दिया. एक एजेंसी को हायर करके विदेश यात्राओं का काम दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों की वह जांच करवाएंगे.

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा राज की गौरवपथ स्कीम अच्छी योजना थी. गांव में जहां पानी भरता था. वहां गौरव पथ से फायदा हुआ. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आपने मुफ्त दवा योजना की तारीफ की, सुनकर अच्छा लगा. क्योंकि आप भावुक इंसान हैं. लेकिन कैमरे के सामने आते ही आपको पता नहीं क्या हो जाता है. बजट बहस पर कहा कि गहलोत ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू की है. इस दौरान ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. सिरोही की एक घटना है जो मीडिया में नहीं आई. शादी करने पर युवक-युवती को मार दिया. ऐसे जघन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए कानून लाया जाएगा.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बजट बहस पर जवाब देते हुए कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने जवाब की शुरुआत महात्मा गांधी से करते हुए कहा की भाजपा के लोग महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन उन्हें पहले महात्मा गांधी की जीवनी को पढ़ना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि 2013 में हमने सरकार छोड़ने पर प्रदेश में 3 हजार 451 करोड़ रुपए का रेवेन्यू सरप्लस छोड़ा था. अब हमारी फिर से हमारी सरकार आने पर हमें विरासत में 29 हजार करोड़ का रेवेन्यू डेफिसिट मिला है. सीएम ने कहा की बिजली कंपनियों की वजह से हमारे समय में कर्ज बढ़ा. लेकिन भाजपा ने 5 साल के राज में कौनसा नया बिजलीघर बनाया. भाजपा ने हमारे समय शुरू किए गए हर काम को अधर में लटका दिया.

बजट बहस का जवाब देते हुए सीएम ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- भामाशाह योजना में की फिजूलखर्ची

मुख्यमंत्री ने बजट बहस पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है. ऐसे में विपक्ष कुछ मुद्दों पर सहयोग करें. इस दौरान गहलोत ने वसुंधरा सरकार को कोसते हुए कहा कि भामाशाह योजना में फिजूलखर्ची की गई. भामाशाह कार्ड पर सीएम का फोटो, कमल का फूल लगाया गया जिस पर 315 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार ने विकसित देशों की तर्ज पर टेक्नो हब बनाया, लेकिन पता नहीं कब टेक्नोहब काम आएगा. भाजपा राज में 1 हजार करोड़ रुपए स्मार्ट फोन बांटने में खर्च कर दिए. चुनावी साल में 9 हजार करोड़ रुपए बिना बजट प्रावधान के खर्च किए.

गहलोत ने पिछली सरकार के रिसर्जेंट राजस्थान को उद्योगपतियों के साथ स्नेह मिलन समारोह बताते हुए कहा की रिसर्जेंट राजस्थान में 3.78 लाख करोड़ के एमओयू किए और निवेश आया महज 11 हजार 577 करोड़ का. गहलोत ने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान में 50-60 करोड़ रुपए फूंक दिए. बिना टेंडर काम दिए. इसकी जांच होनी चाहिए. यही ग्रामटेक में हुआ. इसमें भी 67 करोड़ खर्च कर दिए. ग्रामटेक में 6 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए. निवेश आया महज 600 करोड़ रुपए. सीएम ने कहा कि भाजपा राज में विदेश यात्राओं तक को आउट सोर्स कर दिया. एक एजेंसी को हायर करके विदेश यात्राओं का काम दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों की वह जांच करवाएंगे.

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा राज की गौरवपथ स्कीम अच्छी योजना थी. गांव में जहां पानी भरता था. वहां गौरव पथ से फायदा हुआ. सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आपने मुफ्त दवा योजना की तारीफ की, सुनकर अच्छा लगा. क्योंकि आप भावुक इंसान हैं. लेकिन कैमरे के सामने आते ही आपको पता नहीं क्या हो जाता है. बजट बहस पर कहा कि गहलोत ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू की है. इस दौरान ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. सिरोही की एक घटना है जो मीडिया में नहीं आई. शादी करने पर युवक-युवती को मार दिया. ऐसे जघन्य अपराधों पर रोक लगाने के लिए कानून लाया जाएगा.

Intro:बजट घोषणाओं में मुख्यमंत्री ने की कॉलेज स्कूलों की भरमार मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग को रोकने के लिए बनेंगे प्रभावी कानूनBody: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट में अपना जवाब देते हुए कई घोषणाएं की मुख्यमंत्री ने अपने बजट की शुरुआत महात्मा गांधी से करते हुए कहा की भाजपा के लोग महात्मा गांधी की बात तो करते हैं लेकिन उन्हें पहले महात्मा गांधी की जीवनी सत्य के साथ प्रयोग जरूर पढ़ लें, वहीं उन्होंने कहा कि हमने जब 2013 में सरकार छोड़ी थी तो प्रदेश में हमने रेवेन्यू सरप्लस छोड़ा था, हमारी सरकार जब गई तो प्रदेश में 3451 करोड़ रेवेन्यू सरप्सल छोड़कर लेकिन अब जब वापस हमारी सरकार आई है तो विरासत में 29000 करोड़ का रेवेन्यू डेफिसिट इस दौरान सीएम ने बजट बहस पर आते हुए कहा की बिजली कंपनियों की वजह से हमारे समय में कर्ज बढ़ा, लेकिन भाजपा बताए पांच साल के राज में कौनसा नया बिजलीघर बनाया, छबड़ा और सूरतगढ के पावर प्रोजेक्ट में देरी की गई, हमारे समय शुरु किए गए हर काम को , 49318 करोड़ का प्रावधान इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया, किसान, युवा और मलिा हमारे बजट की प्राथमिकता में है, केंद्रीय फंड में कटौती कर दी गई, क्योंकि केंद्र में भाजपा सरकार है ऐसे में भाजपा के विधायक हमारे लिए केेंंद्र सरकार से सहयोग मांगे
खूब कोसा वसुंधरा सरकार को
मुख्यमंत्री ने का बजट बहस पर जवाब देते हुए, कहा, केंद्र में भाजपा की सरकार है, विपक्षी भाजपा कुछ मुद्दों पर सहयोग करे, तो वही पिछली वसुंधरा सरकार को कोसते हुए गहलोत ने कहा कि भामाशाह योजना मैं फिजूलखर्ची की हद की गई, भामाशाह कार्ड पर सीएम का फोटो, कमल का फूल लगाया गया जिस पर 315 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा की पिछली सरकार ने जो टेक्नो हब बनाया है वह टेक्नोहब विकसित देशों की तर्ज पर बना है, डाटा सेंटर काम आएगा, टेक्नो हब पता नहीं कब काम आएगा, लेकिन हम इन पर ताला नहीं लगाएंगे, भाजपा राज में 1000 करोड़ रुपए स्मार्ट फोन बांटने में खर्च कर दिए, चुनावी साल में 9000 करोड़ रुपए बिना बजट प्रावधान के खर्च कर दिए के साथ ही मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार के रिसर्जेंट राजस्थान को उद्योगपतियों के साथ स्नेह मिलन समारोह बताते हुए कहा की रिसर्जेट राजस्थान में 3.78 लाख करोड़ के एमओयू किए और निवेश आया महज 11577 करोड़, भाजपा राज में विदेश्या यात्राओं तक को आउट सोर्स कर दिया, एक एजेंसी को हायर करके विदेश यात्राओं का काम दिया, रिसर्जेट राजस्थान में 50—60 करोड़ फूंक दिए, बिना टेंडर काम दिए, इसकी तो जांच होनी चाहिए, यही ग्रामटेक में हुआ, ग्रामटेक पर 67 करोड़ खर्च कर दिए, ग्रामटेक में छह हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए निवेश आया महज 600 करोड़ मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब बातों की वह जांच करवाएंगे वहीं गहलोत ने आज भाजपा राज में लेपटॉप वितरण पर निशाना, कहा, हर लैपटॉप में तत्कालीन सीएम का फोटो, जो लैपटॉप बांटे उनमें इनबिल्ट प्रोग्राम कर दिया, लैपटॉप खेालो या लैपटॉप में इंटरनेट चलाओ तो सीएम का फोटो आता था, क्या यह अच्छी बात है
मुख्यमंत्री ने कहा जो योजना अच्छी थी वह अच्छी ही रहेगी पिछले सरकार के समय भामाशाह और गौरव पथ योजनाएं हम और बेहतर करेंगे

सीएम गहलोत ने कहा, भाजपा राज की गौरवपथ स्कीम अच्छी योजना थी, गांव में जहां पानी भरता था, गौरव पथ से फायदा हुआ, सीएम ने नेता प्रतिपक्ष से मुखातिब होकर कहा, आपने मुफ्त दवा योजना की तारीफ की, सुनकर अच्छा लगा, क्योंकि आप भवुक इंसान हैं, लेकिन आपके तो कैमरे के सामने आते ही पता नहीं क्या हो जाता है, फिर आप किसीको नहीं बक्श बजट बहस पर कहा कि गहलोत ने कहा, हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू की है, जबकि पूर्वर्ती भाजपा राज में तो मना योजना को अपनी सरकार होने के बावजूद लागू करने से मना कर दिया था

ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए प्रदेश में आएगा नया कानून सिरोही की एक ऑनर किलिंग की घटना का भी किया मुख्यमंत्री ने जिक्र

आॅनर किलिंग और मॉब लिचिंग से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि , आॅनर किलिंग और मॉब लिचिंग चिंता का विषय है, सिरोही की एक घटना है जो मीडिया में नहंी आई, शादी करने पर युवक युवती को मार दिया, ऐसे जघन्य अपराधों पर कोई कानून बने, यह हमारी मंशा रहेगी और जल्दी मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग को लेकर कानून लाया जाएगा

बाईट अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.