जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लंबे अरसे बाद अपने सरकारी निवास से बाहर निकलकर गुरुवार को राजभवन पहुंचे. सीएम गहलोत यहां राज्यपाल कलराज मिश्र की किताब के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. आमजन के लिए ये घटना साधारण है, लेकिन भाजपा इसे प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़ रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अब मुख्यमंत्री का होम क्वॉरेंटाइन का समय खत्म हो चुका है तो फिर कांग्रेस के विधायकों का आग्रह मानते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार ही कर दें.
लंबे समय से गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें
दरअसल, लंबे समय से गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं और समय-समय पर सचिन पायलट खेमे से जुड़े विधायक इसकी मांग भी करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हुए कोरोना के बाद यह बात सामने आई थी कि 2 महीने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत को चिकित्सकों ने होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी थी, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने सझा की थी.
गहलोत के 2 महीने के क्वॉरेंटाइन से पायलट गुट को लगा था झटका
इसके बाद सचिन पायलट खेमे से जुड़े विधायकों को झटका भी लगा था और बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए बयान भी दिया था कि मुख्यमंत्री जानबूझकर मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करना चाहते हैं. अब, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की पुस्तक के विमोचन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने राजभवन पहुंचे, तो फिर भाजपा नेता इस मौके पर सियासी चौका मारने से नहीं चुके.
गहलोत को मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू कर देनी चाहिएः बीजेपी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस मामले में कटाक्ष करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री घर से बाहर निकल कर राज भवन पहुंच ही गए हैं तो फिर मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद भी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी कवायद के लिए मुख्यमंत्री को राजभवन ही आना होगा और नए मंत्रियों को शपथ भी राज्यपाल ही दिलाएंगे.
अंतिम बार 31 मार्च को असम दौरे पर गए थे गहलोत
बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंतिम बार 31 मार्च को असम दौरे पर जयपुर से रवाना हुए थे और उसके बाद अब गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से निकालकर राजभवन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर के पूर्व राजघराने की संपत्ति पर कब्जा ! सिटी पैलेस ट्रस्ट की तरफ से दर्ज हुआ मामला