ETV Bharat / city

सीएम गहलोत की अपील- कोविड से पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं - ashok gehlot

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवाएं. दोनों डोज लगने पर ही कोरोना से पूर्ण सुरक्षा हो सकती है.

AShok Gehlot
AShok Gehlot
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:18 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन अभी भी इसका खतरा खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना से पूरी सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके अपील की है कि यह देखने में आया है कि बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज ली है. यह ठीक नहीं है. विश्वभर के विशेषज्ञों की राय है कि कोविड से पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है. इसलिए बिल्कुल लापरवाही न बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं.

पढ़ें: UP में प्रियंका गांधी की रैलियों में प्रदर्शन करने की चेतावनी...महेश जोशी के आवास पर धरना देने पहुंचे उपेन यादव को पुलिस ने जबरन उठाया

बता दें कि जहां एक तरफ दुनिया के कई देशों में डेल्टा का नया वैरिएंट पैर पसार रहा है, वहीं टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. हालांकि अब भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर सुस्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. कोविड की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान के बीच गहलोत सरकार ने जारी की नई प्रीमियम दरें, कई शुल्क भी हटाए

स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मानना है कि पहला टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक लगवाने के लिए तैयार करना अगली बड़ी चुनौती होगी. एक सर्वे में सामने आया है कि 35 फीसदी लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं और दूसरी डोज लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. लोगों का मानना है कि कोविड महामारी से बचाव के लिए एक खुराक ही पर्याप्त है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया हो, लेकिन अभी भी इसका खतरा खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना से पूरी सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके अपील की है कि यह देखने में आया है कि बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज ली है. यह ठीक नहीं है. विश्वभर के विशेषज्ञों की राय है कि कोविड से पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है. इसलिए बिल्कुल लापरवाही न बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं.

पढ़ें: UP में प्रियंका गांधी की रैलियों में प्रदर्शन करने की चेतावनी...महेश जोशी के आवास पर धरना देने पहुंचे उपेन यादव को पुलिस ने जबरन उठाया

बता दें कि जहां एक तरफ दुनिया के कई देशों में डेल्टा का नया वैरिएंट पैर पसार रहा है, वहीं टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. हालांकि अब भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर सुस्त रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं. कोविड की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं.

पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान के बीच गहलोत सरकार ने जारी की नई प्रीमियम दरें, कई शुल्क भी हटाए

स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मानना है कि पहला टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी खुराक लगवाने के लिए तैयार करना अगली बड़ी चुनौती होगी. एक सर्वे में सामने आया है कि 35 फीसदी लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं और दूसरी डोज लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. लोगों का मानना है कि कोविड महामारी से बचाव के लिए एक खुराक ही पर्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.