ETV Bharat / city

डॉक्टर्स डे पर CM गहलोत ने दी डॉक्टरों को बधाई, 108 चिकित्सा भवनों का किया शिलान्यास - cm ashok gahlot innaugarate medical building

डॉक्टर्स डे पर बुधवार को सीएम गहलोत ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में डॉक्टरों ने जिस प्रकार से अपनी जिम्मेदारी निभाई है वह तारीफ के काबिल है. इस दौरान उन्होंने 108 चिकित्सा भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

cm ashok gahlot congratulate doctors on doctor day
डॉक्टर्स डे पर सीएम ने दी सभी डॉक्टरों को बधाई
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:06 PM IST

जयपुर. डॉक्टर्स डे पर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों के मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि सच्चे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर ही हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर और पूरा मेडिकल स्टाफ एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी के दौर में अपना फर्ज निभाने को तत्पर है.

डॉक्टर्स डे पर सीएम ने दी सभी डॉक्टरों को बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है कि आज देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. बुधवार को ही उन्होंने प्रदेश के 108 चिकित्सा भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर डे मनाया जाता है. इस दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचन्द्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है. डॉक्टर्स डे उन्हीं की याद में मनाया जाता है. यह दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले तमाम डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हर परिस्थिति में चिकित्सकीय मूल्यों को बचाए रखते हुए अपना फर्ज निभाते हैं और मरीजों का बेहतर इलाज करते हैं.

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संकट में जिस तरह से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी हैं उसका कोई मुकाबला नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि डॉक्टर्स डे के इस मौके पर सभी डॉक्टर्स को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि फिर चाहे ग्राम पंचायत का सरपंच हो या विधायक और सांसद सब ने जनसेवा के रूप में कार्य किया है. प्रदेश के लोगों ने भी इस महामारी को समझा जिसकी वजह से हम काफी हद तक इस महामारी से लड़ने में कामयाब हो सके.

जयपुर. डॉक्टर्स डे पर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों के मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि सच्चे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर ही हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर और पूरा मेडिकल स्टाफ एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी के दौर में अपना फर्ज निभाने को तत्पर है.

डॉक्टर्स डे पर सीएम ने दी सभी डॉक्टरों को बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है कि आज देश भर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. बुधवार को ही उन्होंने प्रदेश के 108 चिकित्सा भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल 1 जुलाई को देशभर में डॉक्टर डे मनाया जाता है. इस दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचन्द्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है. डॉक्टर्स डे उन्हीं की याद में मनाया जाता है. यह दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले तमाम डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हर परिस्थिति में चिकित्सकीय मूल्यों को बचाए रखते हुए अपना फर्ज निभाते हैं और मरीजों का बेहतर इलाज करते हैं.

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना संकट में जिस तरह से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी हैं उसका कोई मुकाबला नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि डॉक्टर्स डे के इस मौके पर सभी डॉक्टर्स को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि फिर चाहे ग्राम पंचायत का सरपंच हो या विधायक और सांसद सब ने जनसेवा के रूप में कार्य किया है. प्रदेश के लोगों ने भी इस महामारी को समझा जिसकी वजह से हम काफी हद तक इस महामारी से लड़ने में कामयाब हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.