ETV Bharat / city

कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 2018: मुख्यमंत्री का निर्णय, रिक्त पदों पर होगी भर्ती - रिक्त पदों पर होगी भर्ती

जयपुर में गुरुवार को सीएम ने मुख्यमंत्री निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के विज्ञापित पदों में से रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है.

rajasthan news, jaipur news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 2018 के रिक्त पदों पर भर्ती
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:28 AM IST

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक संकट और रोजगार की विषम परिस्थितियों में कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के विज्ञापित पदों में से रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विज्ञापित पदों से कम पदों पर भर्ती होने के कारण ये पद रिक्त थे.

सीएम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि, कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विज्ञापित पदों पर भर्ती होने से वंचित रहे अभ्यर्थियों द्वारा विगत कुछ समय से मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन देकर भर्ती के लिए निवेदन किया जा रहा था.

साथ ही मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों के हितार्थ कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में दिव्यांगजन के 157 विकलांग पदों पर भी भर्ती करने का संवेदनशील निर्णय लिया है. वहीं गहलोत ने रीट-2018 परीक्षा लेवल-2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी करने का भी निर्णय लिया है.

पढ़ें: राजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र

इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा. बैठक में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन बीएल जाटावत, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक रोली सिंह, प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार अश्विनी भगत, प्रमुख सचिव विधि विनोद भारवानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक संकट और रोजगार की विषम परिस्थितियों में कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 के विज्ञापित पदों में से रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विज्ञापित पदों से कम पदों पर भर्ती होने के कारण ये पद रिक्त थे.

सीएम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च-स्तरीय बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि, कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में सामान्य व ओबीसी वर्ग के विज्ञापित पदों पर भर्ती होने से वंचित रहे अभ्यर्थियों द्वारा विगत कुछ समय से मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन देकर भर्ती के लिए निवेदन किया जा रहा था.

साथ ही मुख्यमंत्री ने विशेष योग्यजनों के हितार्थ कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2018 में दिव्यांगजन के 157 विकलांग पदों पर भी भर्ती करने का संवेदनशील निर्णय लिया है. वहीं गहलोत ने रीट-2018 परीक्षा लेवल-2 के पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी करने का भी निर्णय लिया है.

पढ़ें: राजस्व में कमी की वजह से गहलोत सरकार ने जारी किया मितव्ययता परिपत्र

इससे स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा. बैठक में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन बीएल जाटावत, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक रोली सिंह, प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार अश्विनी भगत, प्रमुख सचिव विधि विनोद भारवानी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.