जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर पायलट और गहलोत गुट में ठनी हुई है. इसको लेकर बयानबाजी से सियासत गर्म है लेकिन अब ब्यूरोक्रेट से जुड़े लोग भी इस पर टिप्पणी करने लगे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम का एक ट्वीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मायाराम के इस ट्वीट को मौजूद राजनीति में चल रही उठापटक से जोड़ कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर ट्वीट चर्चा में है. CM गहलोत के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम (Arvind Mayaram) ने ट्वीट करके एक कार्टून पिक्चर पोस्ट की. जिसमें रिक्रुटर बैठे हैं. पिक्चर में जिस तरफ कैंडिडेट बैठा है, उसके नीचे लिखा हुआ है कि 'मेरे पास पायलट लाइसेंस या उड़ान का कोई अनुभव नहीं है. मुझे रद्द उड़ानों के लिए भर्ती करें'. मायाराम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पोस्ट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के आगे सचिन पायलट की राजनीति से जोड़ कर देख रहे है. इसको लेकर कई तरह के कमेंट्स भी आए हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान की राजनीति में शेर और गीदड़: इंद्राज गुर्जर के पायलट को शेर बताने पर लोढ़ा बोले- 'शेर भी जानवर होता है'
बता दें कि पूर्व आईएएस अरविंद मायाराम का यह ट्वीट (Arvind Mayaram tweet) ऐसे वक्त में आया है, जब प्रदेश में गहलोत और पायलट समर्थकों में सियासी बयान बाजी तेज है. वर्तमान राजनीति में चल रही उठापटक के बीच ट्वीट को व्यंग्यात्मक रूप से देखा जा रहा है. माना यह भी जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए सचिन पायलट के बारे में कहा गया है कि उन्हें राजनीतिक अनुभव नहीं है और वो प्रदेश सरकर में बड़ा राजनीतिक पद की मंशा पाल रहे है. अंग्रेजी में कार्टून के साथ लिखे कैप्शन के राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.